Allu Arjun भी बनने वाले है Shah Rukh Khan की ‘Jawan’ का हिस्सा?

author-image
By Sarita Sharma
know_whether_allu_arjun_is_also_going_to_be_a_part_of_shah_rukh_khans_jawan.
New Update

‘पठान’ (Pathaan) की बेहतरीन सफलता के बाद अब सभी की निगाहें डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) की अगली फिल्म ‘जवान’(Jawan) पर टिकी है, फिल्म में विजय सेथुपथी (Vijay Sethupathi) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) के साथ साउथ की फीमेल सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) भी मुख्य भूमिका में हैं

इसके साथ ही साउथ स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) भी फिल्म का हिस्सा बताए जा रहें हैं. हाल ही में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’(Pushpa: The Rise - Part 1) के दूसरे सीक्वल ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2: The Rule) का पोस्टर रीलीज किया गया था. जिसके बाद फैंस के बीच अल्लू अर्जुन और  फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर एक्साइटमेंट भी बढ़ गया हैं.   

आपको बता दे कि अब खबरें आ रही हैं. कि मेकर्स ने फिल्म ‘जवान’ के लिए साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को भी साइन कर लिया हैं. इससे पहले यह बताया जा रहा थी कि ‘पुष्पा’  स्टार ने इस आफर को ठुकरा दिया था. लेकिन हाल ही में एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट से यह पता चला है कि अल्लू अर्जुन ने लगभग एक महीने पहले ही मुंबई में फिल्म के लिए शूटिंग की थी.

साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फिल्म में अल्लू अर्जुन का एक छोटा सा कैमियो रोल में ही नज़र आ सकते हैं.   

हाल ही में फिल्म से लीक हुई एक तस्वीर और फुटेज ने शाहरुख़ ख़ान के फैंस के बीच एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया हैं. फिल्म के पोस्टर में शाहरुख़ ख़ान के रोल का चौंकाने वाल नया लुक सामने आया है. फिल्म की टीजर भी मई तक रिलीज होने की उम्मीद बताई जा रही है. 

फिल्म ‘जवान’ की कहानी एक ऐसे व्यक्ति पर आधारित हैं जो समाज में गलतियों को ठीक करने और अपनी अतीत का बदला लेने का संकल्प लेकर चल रहा है.  

इसके अलावा शाहरुख खान  फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की अपकमिंग फिल्म 'डंकी'(Dunki) में भी तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के साथ लीड रोल में नज़र आने वाले हैं. 

#Pushpa: The Rise - Part 1 #shah rukh khan #nayanthara #Jawan #Taapsee Pannu #Sanya Malhotra #Dunki #Allu Arjun #pushpa 2 the rule #Vijay Sethupathi #Pathan #Rajkumar Hirani
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe