एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा अब वेब सीरीज का निर्देशन करने जा रही हैं। खबर है कि कोंकणा जी स्टूडियो के साथ अपनी पहली वेब सीरीज का निर्देशन करेंगी। जी स्टूडियो ने पहली वेब सीरीज के लिए कोंकना को जो विषय दिया है, वह काफी चौंकाने वाला है।
बता दें कि कोंकना के निर्देशन में बनने जा रही ये वेब सीरीज कोलकाता की एक मशहूर कैबरे डांसर की कहानी है। बंगाल की इस सबसे मशहूर कैबरे डांसर को लोग मिस शेफाली के नाम से जानते थे और इनका असली नाम था अराती दास। 60 और 70 के दशक में शेफाली का कैबरे डांस देखने के लिए बड़े बड़े धनकुबेरों की लाइन लगा करती थी।
इस शो के बारे में चर्चा चलने पर कोंकना सेन शर्मा कहती हैं, ‘बंटवारे के बाद और आर्थिक उदारीकरण के पहले का समय मुझे बहुत आकर्षित करता रहा है। मैं खुद कोलकाता से हूं और मुझे उस दौर की ये कहानी बहुत पहले से पता रही है। ये एक ऐसी महिला की दिलचस्प कहानी है जिसने जिंदगी को अपनी शर्तों पर जिया। यही वजह है कि मैं इनकी कहानी पर शो बनाने जा रही हूं।’
इस वेब सीरीज का अभी सिर्फ विषय फाइनल हुआ है। फिल्म की पटकथा और इसे एपीसोड वार विभाजित करने पर काम शुरू हो चुका है। जी स्टूडियो की कोशिश है कि इस वेब सीरीज में लीड रोल के लिए किसी दमदार अदाकारा को लिया जाए। शो की कास्टिंग जल्द ही शुरू होने वाली है और अब तक की तैयारियों के हिसाब से इस शो की शूटिंग अगले साल ही शुरू हो सकेगी।