/mayapuri/media/post_banners/3a27c9947dedb777b97e02abb1d144c629ee6e76ce087962f7aa837705ce3c48.jpg)
हॉलीवुड टीवी रियलिटी स्टार कॉर्टनी कार्दशियन हमेशा अपने हॉट और बोल्ड लुक को लेकर सुर्खियों में ही रहती हैं। फैंस को उनका सेक्सी अंदाज बेहद पसंद है। उनकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायर होती रहती है।
/mayapuri/media/post_attachments/8bd486bf836e22cebfda80af0df46d6bf781ae56975914ab4b10c637cd4f3f3c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/dd02aaa51becb72fdfb1c5dda517b199dd90ff5e772d00adda34fbf530cc1a04.jpg)
हाल ही में एक बार फिर कॉर्टनी की कुछ तस्वीरें सामने आई है। दरअसल कॉर्टनी बेटे मेसन को लेने उनके आर्ट क्लास पहुंची। इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। तस्वीरों में कॉर्टनी रॉयल ब्लू ट्रेक सूट में बेहद कूल और स्वैग अंदाज में नजर आईं। ट्रेक सूट के साथ ब्लैक गॉगल्स उनके लुक को और सेक्सी बना रहा है। कॉर्टनी ने हूडि के साथ लाइट मेकअप किया था।
/mayapuri/media/post_attachments/457ab28282c35588bb8187665fd349b7168f7642ab575a57b37e9aa41ab99c62.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/13c26482306eb9e405863c7f18d3c1bd2da23365ca57730c3cfca901041fecf4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/71628df0551abf1a842ab282c326f57bb333eb6d13becf5fddf2bc620cd58d70.jpg)
वहीं, उनके बेटे मेसन भी अपनी मां की तरह ओवरसाइज्ड हुडी के साथ व्हाइट लोअर पहने हुए हैंडसम दिख रहे हैं।उनकी हुडी की बैक पर लिखा था- देखो मां, मैं उड़ सकता हूं। मां-बेटे ने मीडिया कैमरा को जमकर पोज दिए।
/mayapuri/media/post_attachments/67922a4fbfd06a1c48a4663ed8ad0153a867586470028cb98b39bb2f77fd3b75.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/da0a97a8db86b4f38b21a3992eb72962c95828e1241950171608d4609973432b.jpg)
बता दें की कॉर्टनी अक्सर अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आती हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल साइट पर शेयर करती रहती हैं। कॉर्टनी किम कर्दाशियां की बहन हैं। वह टीवी रियलिटी शो ‘Filthy Rich: Cattle Drive' का हिस्सा भी रही हैं। उन्होंने शो 'वन लाइफ टू लीव' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)