Rajinikanth की फिल्म "कबाली" के प्रोड्यूसर KP Chowdary ड्रग्स केस में हुए गिरफ्तार

author-image
By Richa Mishra
New Update
KP Chowdary producer of Rajinikanth's film 'Kabali' arrested in drugs case

रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म ‘कबाली’ के निर्माण के फेमस  तेलुगू फिल्म निर्माता केपी चौधरी (KP Chowdary) को साइबराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनके पास से बड़ी मात्रा में कोकीन मिली थी. शुरुआती गिरफ्तारी तब हुई जब स्पेशल ऑपरेशंस टीम ने उन्हें राजेंद्रनगर के पास किस्मतपुर में अपने आवास से निकलते समय रोक लिया. उसके पास से कुल 82.75 ग्राम वजन के कोकीन के 90 पाउच बरामद किए गए. जांच में पता चला कि उन्होंने हाल ही में कोकीन के 100 पाउच गोवा से मंगवाए थे. आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने  इसका एक हिस्सा खुद खाया होगा और कुछ पाउच भी बेचे होंगे.

केपी चौधरी (KP Chowdary) को पुलिस ने अपने क्लाइंट्स तक ड्रग्स पहुंचाने के आरोप में हिरासत में ले लिया था. उनकी गिरफ्तारी साइबराबाद पुलिस द्वारा चल रही जांच के परिणामस्वरूप हुई, जहां उन्होंने एक महीने पहले 300 ग्राम कोकीन जब्त की थी. यह पहले का मामला अंततः चौधरी की गिरफ्तारी का कारण बना. प्रारंभिक रिपोर्टों के आधार पर, यह पता चला कि उन्होंने गोवा में काफी समय बिताया था और पुलिस द्वारा उसके पास से काफी मात्रा में कोकीन जब्त की गई थी. 

2020 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी ड्रग जांच को लेकर एक्ट्रेस को समन भेजा था. यह कार्रवाई रिया चक्रवर्ती के साथ उसके संचार के कारण की गई थी. रकुल ने रिया के साथ बातचीत करने की बात स्वीकार की और कहा कि ड्रग्स का इरादा रिया के लिए था जबकि उसने अपने जीवन में ड्रग्स के किसी भी व्यक्तिगत उपयोग से इनकार किया.   

Latest Stories