Advertisment

प्रियंका चोपड़ा के बाद एक और बरेली बाला क्रेसी सिंह की बॉलीवुड में एंट्री .

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
प्रियंका चोपड़ा के बाद एक और बरेली बाला क्रेसी सिंह की बॉलीवुड में एंट्री .

बॉलीवुड का आकर्षण और जादू ऐसा होता है कि किसी और फील्ड का व्यक्ति भी मायानगरी का रुख़ कर लेता है। एक्ट्रेस मॉडल क्रेसी सिंह के सर पर भी जब फिल्मों का बुखार चढ़ा तो उन्होंने एयर होस्टेस के अपने शानदार कैरियर को गुड बॉय कहा और बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने चली आईं। प्रियंका चोपड़ा के शहर बरेली की रहने वाली क्रेसी सिंह अब जल्द ही एक म्यूज़िक विडिओ में दिखाई देंगी, इस गीत का नाम होगा ' डायमंड रिंग'। एक्ट्रेस मॉडल क्रेसी सिंह अपने इस सिंगल को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि आजकल की वूमेन को रिप्रेजेंट करता यह गीत यूथ श्रोताओं और दर्शको को पसन्द आएगा। मुंबई में इस विडिओ को शूट किया गया है जिसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा।

क्रेसी सिंह का लुक बहुत युनिवर्सल है जहां वह परम्परागत कपड़ों में बिल्कुल देसी लड़की दिखती हैं वहीं पश्चिमी आउटफिट में वह एक आकर्षक मॉडल नज़र आती हैं। उनकी आंखो और उनकी बॉडी लैंग्वेज में गजब का आत्मविश्वास झलकता है। कड़ी मेहनत और लगन में यकीन रखने वाली क्रेसी सिंह बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान कायम करने की ख्वाहिश रखती हैं।

➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.

Advertisment
Latest Stories