/mayapuri/media/post_banners/e534661624e18222482e5c1007a34c2d3b9254eaf0c3cdf64f40dc794e8ddb89.jpg)
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले अभिनेता कृष भईया के गुरु परम पूज्य अयोध्या के दशरथ गद्दी महंत श्री बृजमोहन दास जी महाराज को मानते है और कहते है की जो कुछ भी हु उन के आशीर्वाद से बना हु. मै भोजपुरी फिल्मो के लगभग सभी कलाकारों को अपने से सीनियर अभिनेताओ की बहुत इज्जत करता हु और समय - समय पर सभी लोगो का आशीर्वाद भी मुझे मिलता रहता है खासकर कुणाल सिंह ,मनोज तिवारी ,रवि किशन ,दिनेश लाल यादव ,पवन सिंह ,खेसारी लाल यादव ,प्रदीप पांडेय चिंटू आदि. समय - समय पर कई भोजपुरी वीडियो अल्बम में भी नज़र आ चूका हु जिस को भोजपुरिया दर्शको ने बहुत प्यार और दुआर दिया है. मेरा सपना है की मै गोरखपुर में एक बड़ा फिल्म सिटी का निर्मार्ण करू जिस से यहाँ के लोगो को रोजगार मिले और गोरखपुर जिला के आस पास के कलाकारों को फिल्मो में काम मिल सके जिस के लिए मै कई साल से मै उस प्रोजेक्ट पर मेहनत कर रहा हु जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार की मदद से वो प्रोजेक्ट स्टार्ट हो सकता है. गोरखपुर सीट के सांसद रवि किशन भी बहुत अच्छा मेहनत कर रहे है फिल्मो सिटी को बनाने के लिए. यह सब जानकारी कृष भईया के निजी जन सम्पर्क अधिकारी संजय भूषण पटियाला ने दी.
भोजपुरी फिल्मों के उभरते हुए अभिनेता कृष भईया की दो भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग व पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है. दोनों फिल्मों में अपनी सशक्त भूमिकाओं से कृष भईया दर्शकों के बीच एक नई पहचान लेकर आ रहे हैं. पहली भोजपुरी फ़िल्म है "जुगाड़ी" वहीं दूसरी फिल्म है "तलाक एक प्रेम कथा". दोनों ही फिल्में सुल्तान फ़िल्म क्रिएशन के बैनर तले बनी हैं. दोनों फ़िल्मों के निर्माता हैं सुल्तान अंसारी व निर्देशक हैं जेम्स पार्कर. फ़िल्म जुगाड़ी के फर्स्ट लुक पोस्टर पर देखने के बाद यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि लीक से हटकर इस फ़िल्म में प्रयोग किया गया है. जिसमें कृष भईया के पेट पर उभार देखा जा सकता है , यह अपनेआप में बड़ी दिलचस्प होगा कि फ़िल्म में इनका रोल क्या है. वहीं दूसरी फिल्म तलाक एक प्रेम कथा के शीर्षक से ही प्रतीत हो रहा है कि फ़िल्म में प्रेम और फिर अलगाव की कहानी होगी. अब इंतज़ार है इन दोनों फिल्मों केप्रदर्शन का. दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने को आतुर अभिनेता कृष भईया अपनी आने वाली फिल्मों के प्रति काफी उत्साहित नजर आते हैं. अब अगले महीने से उनकी दो और भोजपुरी फिल्में भी फ्लोर पर जाने वाली हैं जिनके टाईटल की घोषणा जल्द ही कि जाएगी. दोनों फिल्मो में एक से बढ़कर एक गाने है जो सब लोगो को पसंद आएगी.