Advertisment

Krishna Mukherjee-Chirag Batliwalla: Krishna Mukherjee का वेडिंग प्रपोजल बेहद है रोमांटिक

author-image
By Richa Mishra
New Update
Krishna Mukherjee-Chirag Batliwalla  

Krishna Mukherjee-Chirag Batliwalla:  ‘ये है मोहब्बतें’ की  एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी  जल्द ही शादी करने वाली हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में  थाईलैंड का दौरा किया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मनोरंजक तस्वीरें और वीडियो शेयर किया.   

उनके होने वाले पति चिराग उन्हें यॉट पर एक रोमांटिक डेट पर ले गए और उन्हें एक प्यार भरा सरप्राइज दिया. उन्होंने अपने शरीर पर विवाह प्रस्ताव लिखा था और कृष्णा को बॉक्स पर टिक करने के लिए कहा था. 

कृष्णा बेहद खुश महसूस कर रहे थे और दोनों ने प्रपोजल से कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं. एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,"सपने सच होते हैं। समुद्र में मेरा सोलमेट मिला और उसने मुझे समुद्र में एक यॉट पर प्रपोज किया  थैंक यू चिक्की इसे मेरे लिए इतना खास बनाने के लिए "

https://www.instagram.com/p/CpnUNeSIm3Q/

कृष्णा मुखर्जी गोवा में अपनी बीच वेडिंग को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, एक्ट्रेस को शादी से ठीक पहले अपने बॉयफ्रेंड से एक रोमांटिक सरप्राइज मिला जिससे एक्ट्रेस बेहद खुश है. 

https://www.instagram.com/p/CpnVvfJoaR1/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ab387518-62b6-4d62-bde7-3abaf4d6974c

दोनों की शादी बंगाली और पारसी संस्कृतियों के मिश्रण से होगी. 

Advertisment
Latest Stories