Advertisment

कपिल शर्मा की फीस में भारी-भरकम कटौती पर क्रष्णा ने खोला राज

author-image
By Chhavi Sharma
New Update
कपिल शर्मा की फीस में भारी-भरकम कटौती पर क्रष्णा ने खोला राज

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने नए शो के साथ टीवी पर वापसी कर चुके हैं। कपिल की यह वापसी उनके फैंस को काफी पसंद भी आ रही है। सोशल मीडिया पर इस शो को काफी तारीफ मिल रही है। वही खबर यह नही थीं कि साल भर बाद टीवी पर वापसी करने वाले कपिल ने अपने इस नए शो के लिए अपनी फीस में भारी-भरकम कटौती की है।

लेकिन अब कपिल के नए साथी बने कृष्‍णा अभिषेक ने इसकी सारी खबरों के पीछे का सच सामने रख दिया है। दरअसल पिछले साल की शुरुआत में कपिल इसी चैनल पर अपना एक और शो लेकर आए थे, जिसके सिर्फ 2 ही एपिसोड प्रसारित हुए थे।

जिसके बाद कपिल ने शो की शूटिंग बंद कर दी थी। मीडिया में खबर थी कि इसी शो से चैनल को हुए नुकसान को भरने के लिए कपिल ने अपने नए शो की शुरुआत में अपनी फीस काफी कम कर दी है।

कपिल शर्मा जहां अभी तक एक एपिसोड के 60 से 70 लाख रुपये लेते थे। वहीं अब नए सीजन की शुरुआत में वह इस शो के लिए 17 से 20 लाख प्रति एपिसोड ले रहे हैं। खबर थी कि सिर्फ कपिल ही नहीं बल्कि कृष्‍ण और भारती की भी फीस में कटौती की गई है और वह इस नए शो के लिए 10 से 12 लाख प्रति एपिसोड फीस ले रहे हैं।

बॉलीवुडलाइफ।कॉम ने जब कृष्‍णा से इस बारे में बात की तो उन्‍होंने फीस कटौती की इन सारी खबरों को अफवाह करार दिया है। कृष्‍ण का कहना है, 'फीस कम करने की यह सारी बातें झूठी हैं। हमें हमारे मन मुताबिक ही फीस मिल रही है। हम दोनों साथ काम कर काफी खुश हैं। वैसे भी पैसा प्राथमिकमा नहीं है। कोई इस बात को झुठला नहीं सकता कि कपिल का नया कॉमेडी शो देश का सबसे बड़ा कॉमेडी शो है।'

कपिल शर्मा के इस नए शो को सलमान खान प्रोड्यूज कर रहे हैं। हाल ही में इस शो पर सलमान खान अपने दोनों भाई और पिता के साथ पहुंचे थे।

Advertisment
Latest Stories