"आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण स्टार भी हैं और ऐक्टर भी हैं"- कृति खरबंदा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
"आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण स्टार भी हैं और ऐक्टर भी हैं"- कृति खरबंदा

बॉलिवुड अभिनेत्री कृति खरबंदा कहती हैं कि वह आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण की सबसे बड़ी फैन हैं। वह कहती हैं कि अगर कभी मौका मिला तो वह दीपिका के साथ किसी फिल्म में जरूर काम करना चाहेंगी। कृति इन दिनों अपनी रिलीज के लिए तैयार फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' के प्रमोशन में जुटी हैं, हमसे  से बातचीत में कृति ने खुद को आलिया और दीपिका का मुरीद बताया।

कृति खरबंदा कहती हैं, 'मुझे लगता है आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण स्टार भी हैं और ऐक्टर भी हैं। विशेष रूप से आलिया भट्ट, वह बेहद नैचरल ऐक्ट्रेस हैं, वह फेक अभिनय नहीं करती हैं। किसी भी किरदार के लिए वह जो भी मेहनत करती हैं वह स्क्रीन पर दिखता है। मैं अलिया भट्ट की बहुत बड़ी फैन हूं। सचमुच आलिया के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान और प्यार है।' कृति आगे कहती हैं, 'मैं जब भट्ट कैम्प की फिल्म 'राज रीबूट' में काम कर रही थी तो सिर्फ एक बार अलिया भट्ट से मिली हूं। पहले मुझे लगता था पूजा भट्ट बहुत अच्छी ऐक्ट्रेस हैं लेकिन अलिया स्टार भी हैं और ऐक्ट्रेस भी। मैं अलिया की कोई भी फिल्म कभी भी मिस नहीं करती हूं। ऐसा प्लान करती हूं कि मैं अलिया की हर फिल्म पहले दिन पहला शो देख लूं।'
दीपिका के बारे में कृति कहती हैं, 'मुझे दीपिका के साथ जरूर काम करना है। मैं दीपिका की बहुत इज्जत करती हूं। दीपिका बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ बहुत व्यवहार कुशल भी हैं। दीपिका से मेरी पहली मुलाकात बैंगलोर में हुई थी तब मैं 12 या 13 साल की थी और दीपिका 16 साल की रही होंगी, एक विज्ञापन के लिए हम दोनों ऑडिशन देने आए थे जिसमे मैं उनकी छोटी बहन बनने वाली थी, बाद में वह विज्ञापन बना ही नहीं।'
कृति आगे कहती हैं, 'मैं दीपिका से हाल ही में मिली जब उनकी फिल्म 'XXX' का प्रीमियर था। मैं उनसे मिली और उन्हें याद दिलाया उस विज्ञापन के बारे में। मैं दीपिका की फैन उस समय से और ज्यादा हो गई जब उन्होंने अपने डिप्रेशन को लेकर खुलकर बात की। दीपिका बेहद ईमानदार और खूबसूरत हैं। उन्होंने जो अपना 'लव फाउंडेशन' शुरू किया है, मौका मिलेगा तो मैं उसके लिए काम करना चाहूंगी। उन्होंने डिप्रेशन के ऐसे मुद्दे पर बात की थी जिस पर बात करना बेहद जरूरी है। हर किसी में इतना साहस नहीं होता कि दुनिया को बता पाए कि वह डिप्रेशन का शिकार है। उनकी इसी हिम्मत को देख कर मैं उनकी फैन बन गई हूं।'  कृति खरबंदा की फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' 16 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन अश्वनी धीर ने किया है। फिल्म में कृति के साथ कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में परेश रावल, तन्वी आजमी और संजय मिश्रा भी अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। अजय देवगन फिल्म में मेहमान कलाकार की भूमिका में नजर आएंगे।
Latest Stories