/mayapuri/media/post_banners/799a6b9e3fef39e5fd41cac811d28770e09e63f65909d67237812d25e709fdfd.jpg)
जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में नजर आने वाली है इस फिल्म में पहली बार एक्शन करती नजर आएँगी दरअसल फिल्म में एक हाई ओकटाइन एक्शन सिन है जिसके लिए कृति खरबंदा जिमनास्टिक की ट्रैनिंग भी ले रही है जिसमे वो ब्लैक फ्लिप लेना सीख रही है. कृति अपने इस किरदार को बखूबी निभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही. इसलिए वो अपने किरदार को निभाने के लिए जी तोड़ मेहनत करती नजर आ रही है.
जिमनास्टिक में लैंडिंग बहुत महत्वपूर्ण है : कृति खरबंदा
कृति ने कहा, 'सबसे पहले, मुझे फ्रंट और बैक फ्लिप करने के लिए अपनी सहनशक्ति बढ़ाने की जरूरत है क्योंकि जिमनास्टिक में लैंडिंग बहुत महत्वपूर्ण है। मैं मूल शक्ति को बढ़ाने के लिए योग का भी अभ्यास कर रही हूं। यह आपके मानसिक स्वास्थ्य पर एक टोल ले सकता है, यही कारण है कि आपके कसरत में योग शामिल करना बहुत महत्वपूर्ण है। यह लचीलापन बढ़ाता है और दिमाग को शांत रखता है। '
'मेरे जैसे शुरुआती जिम में हर दिन जिम में अधिक समय बिताते हैं, मूल बातें शुरू करते हैं, उनका अभ्यास करते हैं और नए कौशल को पूरा करते हैं।' हाल ही में कृति खरबंदा को शादी में जरुर आना और वीरे की वेडिंग में देखा गया था. जो दोनों ही फ्लॉप रही.