Advertisment

पॉजिटिव एनर्जी से भर देती है दीवाली- कृति

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
पॉजिटिव एनर्जी से भर देती है दीवाली- कृति

बहुत ही खूबसूरत त्यौहार है दीपावली और अब जब ध्वनि तथा पर्यावरण प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए हम इस त्योहार को क्रैकर फ्री तरीके से मनाने की पहल करने लगे हैं तो निश्चित ही दीपावली की खूबसूरती में चार चांद लग गया है। मुझे दीपावली का बेसब्री से इंतजार रहता है, एक तो इसलिए कि तरह तरह की व्यस्तता के कारण थके हुए मन को एक ब्रेक मिलता है और फिर इस त्यौहार के अवसर पर परिवार और दोस्त रिश्तेदारों से मुलाकात भी हो जाती हैं। सब कुछ भूल कर हम आनंद उत्सव मनाने में लग जाते हैं।  दिल पॉजिटिव एनर्जी से भर जाता है। साल भर में जो कुछ निगेटिव घटा उसे धो पोंछ कर हम जीवन से दूर कर देते हैं और दीप जला कर एक नई शुरुआत करते हैं। त्योहार के बहाने तरह तरह के पकवान, मिठाइयां भी खाने का अवसर मिल जाता है वरना तो परहेज के चक्कर में कई बार मन मसोसकर रह जाना पड़ता है।  आप पाठकों को दीपावली की बधाइयां। खुशी-खुशी सेफ एंड ब्यूटीफुल दिवाली मनाइए।

Advertisment
Latest Stories