/mayapuri/media/post_banners/e1627f3ae348745fa5bf01d8dd4f50b9cb34d734f2e2589fd3d3113b2f658362.jpg)
कृति सैनॉन बालीवुड की एक्ट्रेस और मॉडल हैं. एक्ट्रेस दिल्ली की एक मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं.कृति ने इंजीनियरिग की पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग की ओर अपना रुख कर लिया.
एक्ट्रेस अपने बारे में बाताती हैं कि वह बचपन में काफी शर्मिले स्वभाव की थी वह लोगो से ज्यादा बात नही करती थी.लेकिन डांस में बहुत अच्छी थी,जब भी कृति को डांस के लिए कहा जाता था तो वह थोड़ा शर्माती थी पर बाद में खुलकर डांस करती भी करती थी.
/mayapuri/media/post_attachments/eff3444312698e2dfce348390d5c09fc1ed1c32245fba29a7147c40292e14234.jpg)
कृति सैनॉन ने एक सफल मॉडलिंग करियर के बाद साल 2014 में तेलुगु फिल्म 'नेनोक्कडीने' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की.एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा में फिल्म 'हिरोपंती' से डेब्यू किया. जिसके लिए एक्ट्रेस को फिल्मफेयर के बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड हासिल किया.
/mayapuri/media/post_attachments/554d999a6e98994c0622a03540a007a8ef27344475c1f19e6af003c8b6164f10.jpg)
कृति सैनॉन को एक व्यावसायिक रुप से सफलता साल 2017 में आई फिल्म 'बरेली की बर्फी' और साल 2019 में आई फिल्म 'लुका छुपी' से मिली.आगे चलकर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाले कलाकारों के साथ साल 2015 में आई फिल्म 'दिलवाले' और साल 2019 में 'हाउसफुल 4' में भी काम किया.साथ ही कृति नें साल 2021 में आई फिल्म 'मिमी' में एक सरोगेट मां की भूमिका निभाई जिसके लिए कृति सैनॉन को फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉड से नवाज़ गया.
/mayapuri/media/post_attachments/839c539309b16c0fcc8e06dbe61299fdcd793d2b3a0c4d361d35dd1bcdc12678.jpg)
कृति सैनॉन को साल 2019 की सेलिब्रिटी 100 की लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी.एक्ट्रेस अपनी एक कपड़ों और फिटनेस की कंपनी शुरु की हैं.इसके साथ-साथ वह कई बड़े ब्राड़ों की ब्रेडं एबेसिडर भी हैं.
कृति सैनॉन एक इंटरव्यू में बताती है कि 'वैसे तो मै बहुत शर्मिली थी लेकिन जब एक बार गाना चल गया और मैंने डांस करना शुरु कर दिया तो मै बहुत अच्छा करती थी,ये हमेशा से था.और कन्फिडेंस एक ऐसी चीज है जो मैंने खुद को धीरे-धीरे सिखाया है समय के साथ.मॉडलिग मै सिर्फ टाइम पास के लिए करती थी. मैंने साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी करती रही कि अगर कभी ऐसा होता है कि मेरा फिल्मी करियर नही चला तो मैं वापस इंजीनियरिंग कर लूंगीं'.
/mayapuri/media/post_attachments/687801041df053d3c15adb81662d468a80003d1b891b83591ac91bdb540c24dd.jpg)
कृति सैनॉन हाल ही में फिल्म 'शहजादा' में कार्तिक आर्यन के साथ नज़र आई थी.फैंस ने कृति और कर्तिक की आन स्क्रिन कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया था.आगे कृति फिल्म 'आदिपुरुष' में सुपस्टार प्रभास के साथ एक्टिंग करती दिखने वाली हैं.'आदिपुरुष' महाकाव्य रामायण पर आधारित हैं.इस फिल्म में कृति और प्रभास के साथ एक्टर सैफ अली खान और सन्नी सिंह मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/bc43bd78752eff6158d95f0581545cb78f089e913424ef22aadd4ac3d5d1b700.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)