कृति सेनन को उनके चाहने वाले एक खूबसूरत, हसीन, युवा, प्रतिभाशाली एक्ट्रेस के रुप में जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कृति इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बैचलर्स डिग्री हासिल कर चुकी है और वे सर्टिफाइड इंजीनियर भी है? मजे की बात तो यह है कि कृति ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले कभी एक्टिंग का कोर्स नहीं किया, किसी तरह का कोई प्रशिक्षण कभी प्राप्त नहीं किया। कृति के अनुसार, बचपन में वे पढ़ाई में बहुत अच्छी थी और साइंस उनका पसंदीदा विषय था। कुछ और बड़ी हुई तो उन्हें कंप्यूटर साइंस भा गया तो वे उसमें शिक्षा लेने लगी, लेकिन फिर उससे भी मन उकता गया। वे समझ ही नहीं पा रही थी कि दरअसल उन्हें किस चीज में दिलचस्पी है। आखिर कृति को यूँ ही, गाहे-बगाहे मॉडलिंग का चांस मिल गया तब जाकर उन्हें समझ में आया कि अभिनय की दुनिया के प्रति उनका पैशन इस हद तक है। वे कहतीं है कि अगर पहले से पता होता तो वे अभिनय, नृत्य तथा एक्टिंग से जुड़े हर पहलू की शिक्षा लेती। कृति बोली, 'मैं और भी ज्यादा तैयारी के साथ फिल्मों में प्रवेश करती। खैर, कोई बात नहीं। आखिर किस्मत हमें वहां ले ही आती है जहाँ हमारा पसंद का काम होता है।' कृति की नवीनतम फिल्म 'बरेली की बर्फी' की कामयाबी तो यह जाहिर करती है कि बिना सीखे ही कृति कमाल की एक्ट्रेस है।
कृति सेनन ने बिन सीखे ही जो कर दिखाया
New Update