/mayapuri/media/post_banners/75c93599f8ddaa2674bb3f51fb622a3f01cb75407ae517a9f0a6d7e665c4d905.jpg)
दिल्ली की कुड़ी कृति सेनन को जब अपनी नवीनतम फिल्म 'बरेली की बर्फी' के लिए उत्तर प्रदेश की लड़की की भूमिका प्ले करनी पड़ी तो उन्हें यूपी की लड़की का बॉडी लैंग्वेज और एक्सेन्ट के लिए वर्क करना पड़ा। ऐसे में उन्हें एक आईडिया सूझा। जब पूरी टीम के साथ उन्हें लखनऊ में शूटिंग करने के लिए जाना पड़ा तो कृति वहां दो, तीन दिन पहले पहुंच गई और वहां के कॉलेज की दर्जन भर लड़कियों से संपर्क करके वे सारा दिन घंटों उनके के साथ बिताने लगी और उनके बोलने, वर्ताव करने की स्टाइल को ऑबसर्व करने लगी। कृति ने उन लड़कियों के साथ होने वाली अपनी बातचीत की रिकॉर्डिंग भी की और बाद में उसे बार बार सुनकर, यूपी की लड़कियों के एक्सेन्ट पर गौर करती रही। इन सब का नतीजा यह हुआ कि कृति, इस फिल्म में परफेक्ट यूपी की लड़की नजर आ रही है। इस बारे में बातचीत के दौरान कृति ने कहा, 'जी हां, लखनऊ की लड़कियों के साथ मैंने काफी अच्छा वक्त बिताया है, वह लड़कियां भी बड़ी अच्छी है। वे मुझे अपने कॉलेज ले गई, मुझसे अपने जीवन की, यहां तक कि अपने बॉयफ्रेंड की कहानियां भी शेयर किया। मैं इस फिल्म में जो रोल 'बिट्टी' का प्ले कर रही हूं, उसके लिए मेरी वह मुलाकातें बड़ी मदद कर रही।