Advertisment

नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची Kriti Sanon, एक्ट्रेस ने लिया बप्पा का आर्शीवाद

नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची Kriti Sanon, एक्ट्रेस ने लिया बप्पा का आर्शीवाद
New Update

Kriti Sanon visits Siddhivinayak Temple: नई दिल्ली में 24अगस्त 2023 को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 के विजेताओं की घोषणा की गई. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने फिल्म 'मिमी' में अपनी शानदार भूमिका के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. अब राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के दो दिन बाद कृति सेनन अपने परिवार के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) में दर्शन करने पहुंची.

बप्पा का आर्शीवाद लेने पहुंची कृति सेनन (Kriti Sanon visits Siddhivinayak Temple)

कृति सेनन को शनिवार, 26 अगस्त की सुबह अपने परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची.वह मंदिर अपने मां और पिता के साथ पहुंची. इस दौरान कृति ने पीले कलर का सूट कैरी किया हुआ था. पैपराजी के कैमरों में कृति सेनन बप्पा का आशीर्वाद लेने के बाद वह पैपराजी को प्रसाद बांटती नजर आईं.इसके साथ-साथ कार में बैठने और जाने से पहले अभिनेत्री ने अपने परिवार के साथ कुछ तस्वीरें खिंचवाईं.

कृति सेनन ने शेयर किया इमोशनल नोट

बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने के बाद कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया.उन्होंने लिखा, ''उत्साहित, अभिभूत, आभारी.अभी भी डूब रहा हूँ...खुद को चिकोटी काट रही हूं यह वास्तव में हुआ है! मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस  का नेशनल अवॉर्ड जूरी को धन्यवाद जिन्होंने मेरे प्रदर्शन को सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार के योग्य समझा! यही तो मेरी दुनिया है! दीनू, मुझ पर और मेरी क्षमता पर विश्वास करने के लिए, हमेशा मेरे साथ खड़े रहने के लिए और मुझे एक ऐसी फिल्म देने के लिए मैं आपको कितना भी धन्यवाद दूं, जिसे मैं जीवन भर याद रखूंगी.लक्ष्मण सर आप हमेशा मुझसे कहते थे मिमी, देखना आपको इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलेगा मिल गया सर! और मैं तुम्हारे बिना यह नहीं कर पाता”.

#bollywood latest news in hindi #bollywood news #Siddhivinayak Temple #national film awards 2023 #बॉलीवुड न्यूज़ हिंदी #फिल्मी खबरें #best actress award #national award winner kirti sanon #entertainment news today in hindi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe