/mayapuri/media/post_banners/ed519cdf615335462cbcc174a9a239bddf0a61c992acee01763c6e2dc933c853.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन आए दिन सुर्खियों में में बनी रहती है। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने सेक्सी लुक को लेकर। हाल ही में कृति अपने बयान को लेकर चर्चा में है। दरअसल कृति फिल्म में होने वाले आइटम नंबर के बारे में बात की कृति को आइटम नंबर टैग से परेशानी है और कृति के अनुसार ये अभिनेत्रियों के लिए थोड़ा अपमानजनक है।
/mayapuri/media/post_attachments/cfafc9d8c9a0783663dc04b13f71eb165bdc69ac87b550ebd549afe57c717b3c.jpg)
कृति ने न्यूज चैनल के साथ खास बातचीत में कहा कि इन सॉन्ग को लोग आइटम नंबर क्यों कहते हैं, मुझे समझ नहीं आता। ये अच्छी वाइब्स नहीं देता है। ये सिर्फ डांस नंबर्स हैं जो फिल्म के एंटरटेन्मेन्ट फैक्टर के चलते फिल्मों में होता है और इन सॉन्ग्स को ऑडियन्स पसंद करती है। तो क्यों नहीं इन सॉन्ग्स की तरफ थोड़ा बेहतर नजरिया अपनाया जाए और ऐसे लोगों के प्रति भी पॉजिटिव रवैया दिखाएं जो इन गानों को बना रहे हैं। जब आमिर सर, शाहरूख सर और सलमान सर फिल्मों में स्पेशल परफॉर्मेंस देते हैं तो उन्हें आइटम नंबर नहीं कहा जाता है. तो फिर लड़कियां के मामले में ऐसा क्यों है ? इस तरह के माइंडसेट में बदलाव की जरूरत है। जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में आई फिल्म 'कलंक' के गाने 'ऐरा गैरा' में स्पेशल अपियरेंस में नजर आई थीं।
/mayapuri/media/post_attachments/72bbfba701c36f634b8950feb16fe22f79a10287a5c5e11135fd53aa6a38f707.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/19bdaceb6eae2790a1b590bac041dcaebfd40463ec94cdcde91f2868614cbfec.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें कृति जल्द ही फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ और वरूण शर्मा लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म में दिलजीत और वरुण पुलिस अधिकारियों के रूप में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह हाउसफुल 4 और पानीपत में भी नजर आएंगी
/mayapuri/media/post_attachments/a6a547fdc4e77310618deddffc6ab3db2864f0b0db5f2951371450bcb47685a9.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)