/mayapuri/media/post_banners/1ccfd5dd3d268711940b3e948b27c052d2c128f6324b4720606c350e1e3b9e08.jpg)
Kriti Sanon Sits On Floor In Theatre At Adipurush Trailer Launch: एक्टर प्रभास (prabhas)और कृति सेनन (sanon) दोनों साथ में फिल्म कर रहे हैं. फिल्म का नाम है 'आदिपुरुष' (adipurush). फिल्म की रिलीज़ से पहले ही फिल्म काफी चर्चा में है. एक्टर प्रभास(prabhas) तो पहले से ही अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वहीं कृति सेनन भी बॉलीवुड में अपना ख़ास मुकाम बना चुकी हैं. हालांकि कृति अपनी एक्टिंग से हमेशा ही ऑडियंस को इम्प्रेस करती हैं. फैंंस फिल्म 'आदिपुरुष' में कृति सेनन की बेहतरीन एक्टिंग एक्स्पेक्ट कर रहे है.
/mayapuri/media/post_attachments/217d8c88dd75db590320896a3f5a2879b48670eedcf9c7966e19476c8f711fbd.jpg)
आपको बता दें कि मंगलवार को प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर लांच हुआ है. दोनों एक्टर्स ट्रेलर लांच के लिए इवेंट में पहुंचे. ट्रेलर लॉन्च के लिए जब कृति इवेंट में पहुंची तो वह काफी हम्बल दिखीं हालांकि वह हमेशा ही मीडिया के साथ या अपने फैंस से हमेशा ही हम्बल अंदाज़ में मिलती है.
/mayapuri/media/post_attachments/56b01dd1de6ec68d2ed5a5123f74e84162bf1535faf67b65c3b31e5c272f269e.jpg)
दरअसल सोशल मीडिया पर कृति सेनन की वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो है आदिपुरुष ट्रेलर लांच की. वीडियो में कृति जमीन पर बैठकर ट्रेलर देखते हुए नज़र आ रही हैं. कृति जमीन पर इसलिए बैठी थी क्योंकि जो लोग कृति से पहले बैठ कर ट्रेलर देख रहे थे वो उनकी परेशान नहीं करना चाहती थी. वीडियो में दिखे कृति के इस अंदाज़ से फैंस कृति से काफी इम्प्रेस दिखे.
आदिपुरुष ट्रेलर लॉन्च पर कृति ने फिल्म को लेकर कहा , "मैं आज बहुत भावुक हूं, ट्रेलर देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए क्योंकि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि उससे कहीं ज्यादा है. इस फिल्म को बनाते समय हमने जो अनुभव किया वह बहुत अलग था,"
/mayapuri/media/post_attachments/de8fc08d85988e9fb00f4ada9d808d4233f83e8d7320d6e6370d58a42983966a.jpg)
कृति से जब फिल्म में उनके किरदार को लेकर सवाल पूछा गया तो कृति ने बताया “मैंने अपना दिल और आत्मा जानकी में डाल दी है. मुझे अपने रोल पर पूरा भरोसा था लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने इस किरदार के बारे में ज्यादा से ज्यादा सीखना शुरू किया. वह बहुत पवित्र है, एक दयालु आत्मा, एक प्यार करने वाला दिल और एक मजबूत दिमाग है. मेरे पोस्टर में भी आप देखेंगे, दर्द तो है, लेकिन डर नहीं है. यह मेरे लिए बहुत बड़ा इमोशन था. हम तो इंसान ही हैं, गलती हुई हो तो हमें माफ कर दो"
/mayapuri/media/post_attachments/6d8524af8a1e516fd1c71ac32d1b23f446e876bcc14a3628b1f23e13dd9d5864.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/217d8c88dd75db590320896a3f5a2879b48670eedcf9c7966e19476c8f711fbd.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1ce680cedf4317e77db01db9d1c1dd616e3171fe65363f50678fd342de7dedf2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/87af3f63b03bcb2631acdf8e38892f5f37ca3ef30b26ac1b909288a144966833.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)