Advertisment

Kriti Sanon ने शुरु की मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म 'दो पत्ती' की शूटिंग

author-image
By Asna Zaidi
Kriti Sanon ने शुरु की मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म 'दो पत्ती' की शूटिंग
New Update

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल कृति सेनन (Kriti Sanon)  ने अपनी दमदार एक्टिंग से खास पहचान बनाई है. उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. वहीं कृति सेनन इस बार अपनी आगामी मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म 'दो पत्ती' (Do Patti) में एक और भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. जिसकी शूटिंग उन्होंने निर्माता के साथ शुरु कर दी हैं.

 कृति सेनन ने शुरु की दो पत्ती की शूटिंग

https://www.instagram.com/p/CwP8C3ioznR/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

आपको बता दें कि एक एक्ट्रेस के रूप में कई सालों तक काम करने के बाद, कृति सेनन एक और भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. इस बार वह अपनी आगामी मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म दो पत्ती के निर्माता के रूप में काम कर रही हैं. यह उनके प्रोडक्शन हाउस 'ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स' की भी पहली फिल्म होगी. यही नहीं एक्ट्रेस ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरु कर दी हैं जिसकी पुष्टि उन्होंने सोशल मीडिया पर की हैं. कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, "मेरे लिए #DoPatti पर शूट का पहला दिन, रीइन्वेंट करने का समय! इस बार 2 कैप्स पहनना.. अभिनेता-निर्माता बहुत सारी नीली तितलियाँ मेरे पेट में नृत्य कर रही हैं क्योंकि मैं इस विशेष यात्रा की शुरुआत कर रहा हूँ. संभवतः मेरी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका.. एक कहानी जिसने मुझे इतनी गहराई से छुआ कि इसे @bluebutterflyfilmsofficial के लिए पहली फिल्म बनना पड़ा! #DoPatti आइए एक ऐसी फिल्म बनाएं जिस पर हमें गर्व हो! आइए जादू पैदा करें!!". 

कृति के साथ नजर आएंगी काजोल

बता दें  कृति न केवल इस फिल्म में कलाकारों में से एक होंगी बल्कि वह इसे प्रोड्यूस भी करेंगी. संयोग से, यह लेखिका कनिका ढिल्लों की पहली फिल्म भी है. यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि दिलवाले के बाद 8 साल बाद कृति और काजोल एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. 'दो पत्ती' का निर्देशन बीओबी के नाम से मशहूर शशांक चतुवेर्दी ने किया है और इसमें काजोल और कृति सैनन मुख्य भूमिका में हैं.

#kriti sanon do patti #kriti sanon instagram kriti sanon start shooting #Kajol devgn
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe