/mayapuri/media/post_banners/7a280fe58d83810fb8b51beba35552109d13017d0c0e2c74f1e7ee6464e5bbd9.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों काफी सुर्खियों में है। कृति ने अपने बॉलीवुड करियर शुरूआत 2014 में कि थी और आज वह इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्टई को काफी हिट फिल्में दि है। और अब इस साल कृति के पास तिन बडी फिल्में है। अर्जुन पटियाला, हाउसफुल-4 और पानीपत। इसे लेकर क्रति बेहद खुश है। /mayapuri/media/post_attachments/19bdaceb6eae2790a1b590bac041dcaebfd40463ec94cdcde91f2868614cbfec.jpg)
फिल्म पानीपत में हुई तीसरी लड़ाई पर आधारित फिल्म है। फिल्म में कृति सेनन का किरदार पार्वती बाई का है, जो कि सदाशिवराव भाऊ की दूसरी पत्नी थीं।
/mayapuri/media/post_attachments/6ca07b229df59a8f29d9e182e0c1d3af60af2f48e2dbc7f41624d03cadff1e55.jpg)
वहीं अगर हम हाउसफुल 4 की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन फरहाद समजी कर रहे हैं, जबकि इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म में मुख्य़ किरदारों के अलावा राणा दग्गुबती, चंकी पांडे, रंजीत, बोमन ईरानी, जॉनी लीवर, जैमी लीवर, प्रदीप रावत और सौरभ शुक्ला भी दिखाई देंगे। हाउसफुल 4 इस साल दिवाली के मौके पर यानी 25 अक्टूबर को रिलीज होने की खबर है।
/mayapuri/media/post_attachments/a2abfd01234814f4f1ff449ecf52a0d978ebdf11075f86bef7137feafaa674a1.jpg)
फिल्म अर्जुन पटियाला फिल्म में कृति के साथ दिलजीत दोसांझ और वरूण शर्मा लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म में दिलजीत और वरुण पुलिस अधिकारियों के रूप में दिखाई देंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/5fb3250ee9b680e8797b7aa8c54bc2b216ee3b48e0f1a0b1ee10e5a7e0f521cc.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)