/mayapuri/media/post_banners/0347424810f24b98d8c43b783649c90b1923f8621662f24e43d3db977fbd7894.jpg)
अपने फिल्मी रिव्यू के लिए हमेशा ही विवादित रहने वाले अभिनेता से यू ट्यूबर समीक्षक बने KRK (कमाल राशिद खान) ने 'पठान' की समीक्षा करते स्वीकार किया है कि 'पठान' एक हिट फिल्म है.लेकिन फिल्म की कामयाबी के आंकड़ों को बताते हुए उन्होंने जो तर्क पेश किए हैं वे अधिक विवादित लगते हैं. के आर के ने अपने वीडियो में फिल्म 'पठान' के हिट होने और आज के सर्वाधिक विवादित इंडस्ट्रीयलिस्ट अडानी के व्यापार उछाल में समानता बताते हुए कहा है कि जैसे अडानी ने अपने व्यापार और शेयर बाजार में उछाल लाने के लिए खुद अपने शेयर खरीदे बेचे हैं, वैसा ही कुछ शाहरुख खान और आदित्य चोपड़ा ने 'पठान' को हिट कराने के लिए किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/ce876a0359fe621c213b8af58ca6dc3bdfe4bbe82ee4f00fe9e2eb11bc5a905d.jpg)
वह कहते हैं- शेयर बाजार में ऐसा करना इलीगल माना जाता है जबकि फिल्म बाजार में इसको इलीगल नही करार दिया जाता. केआरके ने फिल्म 'दृश्यम' को भी ऐसे ही हिट किया गया बताया है और कहा है कि बॉलीवुड में ऐसा बहुत होता है और पहले भी होता रहा है.
यहां बताने वाली बात है कि इनदिनों पूरे देश और दुनिया मे भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के व्यापार में भारी गिरावट आने की जोरदार चर्चा है. कहा जा रहा है कि वर्ल्ड में तीसरे नम्बर के उद्योगपति अब 16 वें नम्बर पर आगए हैं. अपने बाजार में उछाल लाने के लिए अडानी और उनसे जुड़ी विदेश की कम्पनियों ने स्वयं अपने शेयर खरीद कर व्यापार को हाइप दिया था. केआरके ने इसी व्यापारिक तरीके को 'पठान' की शुरुवाती कमाई के साथ कम्पेयर किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/bad9c0c680fe4fb70ad9b6a906cea2095b5a39582aa8538aca320fcef4711429.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7ea50848c4bc777e2d12654992c2718c08a8dee8fea16f7e825e8e8751eecdbc.jpg)
वह कहते हैं कि पठान के फेक रिव्यू दो दिन पहले ही दर्शकों के रेकोर्ड किये गए थे जिसे एकदिन पहले बताकर दर्शकों को खींचने का काम किया. फिल्म का पहले दिन का टिकट शाहरुख और आदि चोपड़ा ने खरीदने में 20 करोड़ खर्च किया.दूसरे दिन भी 20 करोड़ का टिकट खरीदा. तीसरे दिन छोड़ा गया. फिर चौथे और पांचवें दिन 10-10 करोड़ का टिकट खरीदा गया और इस तरह हफ्ते भर में 75 करोड़ के टिकट खरीदे गए.पहले हफ्ते 375 करोड़ की कमाई बताई गई. उनके अनुसार लगभग सभी निर्माता कलेक्शन का का 25 प्रतिशत बढ़ाकर बताता है. इस तरह फिल्म को हिट किया गया है.फिल्म हिट होती है तो हिट को देखने दर्शक भी जाने लगते हैं. अब जो लोग 'पठान' को हिट कह रहे हैं, वे भी सही हैं और जो थियेटर खाली कह रहे हैं, वे भी सही कह रहे है. इस तरह जो खर्च करके टिकट खरीदा जाता है उस लागत को निकाल कर भी फिल्म हिट हो जाती है. उनकी बात तार्किक जरूर है और खबरों के अनुसार थियेटरों के अंदर सीटें भी तमाम खाली रहने की बातें कही जा रही हैं. यह सोचने वाला विषय है.
/mayapuri/media/post_attachments/4656f4ce756cfa21a88f047e90f4bada38728971474beacbdab95978941393ee.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/313835acbabb869fd1aabc742b0ad223b3d1a83c5cef9b3f2bce7355b75ac00b.jpg)
बहरहाल फिल्मों के व्यापार गणित से इतने वाकिफ कमाल खान की बात को सच भी मान लें तो हमारी सलाह है कि SRK की तर्ज पर अपने नाम को KRK रखने वाले रिव्यू एक्सपर्ट खान खुद फिल्म बनाकर हिट क्यों नही करा लेते?
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)