इरफान खान और ऋषि कपूर पर केआरके की आपत्तिजनक टिप्पणी, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #SuspendKRK
अप्रैल महीने के आखिरी दो दिन ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पूरे देश के लिए सबसे दुखद दिन रहे। 29 और 30 अप्रैल को बॉलीवुड के दो बड़े सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर की मौत से पूरा देश इस समय दुखी है। इस बीच बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान (केआरके) ने इन दोनों एक्टर्स को लेकर ऐसे ट्वीट किए हैं, जिसके चलते वह लोगों के निशाने पर आ गए हैं। वहीं केआरके को अपनी फिल्म 'एक विलेन' में रोल देने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने भी इन ट्वीट्स पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
ठीक होकर वापस आना... निकल मत लेना! - केआरके
Source - Twitter
बॉलीवुड इरफान खान के निधन से उबर नहीं पाया था कि ऋषि कपूर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आ गई। इसके बाद से उनके फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करने लगे। उधर, केआरके ने ट्वीट कर लिखा, 'ऋषि कपूर एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती हुए हैं। और मुझे उनसे कुछ कहना है। सर ठीक होकर वापस आना! निकल मत लेना! क्योंकि दारू की दुकान, बस 2-3 दिन के बाद खुलने ही वाली हैं।'
Source - Twitter
ऋषि कपूर और इरफान खान की मौत का मजाक बनाते हुए केआरके ने ट्वीट में लिखा है, 'मैंने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि कोरोना अपने साथ कुछ हस्तियों को लिए बिना नहीं जाएगा। लेकिन, मैं उस समय नाम नहीं लिख सकता था, नहीं तो लोग मुझे गालियां देने लगते लेकिन, मुझे पता था कि इरफान खान और ऋषि कपूर जरूर चले जायेंगे। मुझे यह भी पता है कि अगला नंबर किसका है। '
इसके बाद ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उनको आड़े हाथ लिया और ट्विटर पर #SuspendKRK ट्रेंड करने लगा। यूजर्स ने उनका अकाउंट सस्पेंड करने की मांग की। हालांकि बाद में उन्होंने अपने ट्वीट्स को डिलीट कर दिया।
इरफान खान की माँ पर भी किया था भद्दा कमेंट
बता दें , इससे पहले इरफान खान की मां सईदा बेगम के निधन की खबर आने पर भी केआरके ने इरफान खान पर भद्दे कमेंट किए थे। जिसमें उन्होंने कहा था कि, 'इरफान खान को बद्दुआ लगी है, तभी वह कैंसर से जूझ रहे हैं और उनकी मां चल बसीं। ' लेकिन, सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आने के बाद केआरके ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
डायरेक्टर मिलाप जावेरी - मुझे अपनी गलती समझ आ गई है
Source - Twitter
केआरके के ट्वीट पढ़ने के बाद बॉलीवुड डायरेक्टर और लेखक मिलाप जावेरी ने उन्हें लताड़ लगाते हुए लिखा है, 'इस आदमी केआरके में नकारात्मकता भरी पड़ी है। वह आज इस दुखद समय में भी इस तरह की असभ्य और अपमानजनक बातें करके उड़ रहा है, क्योंकि एक उद्योग के रूप में हमने उसे पंख दिए हैं। यह मेरी बहुत बड़ी गलती थी कि मैं उसके प्रति दोस्त की तरह रहा। मुझे अपनी गलती समझ आ गई है, उम्मीद है आप सभी को भी जल्द समझ आ जाएगी।'
केआरके आए दिन अपने आपत्तिजनक ट्वीट से चर्चा में बने रहते हैं और गलती मानने की बजाय अपने ट्वीट के पक्ष में खड़े नजर आते हैं। वह केवल बॉलीवुड सितारों पर ही नहीं राजनेताओं पर भी अभद्र टिप्पणियां करते रहते हैं।
और पढ़ेंः लता मंगेशकर ने जिसे गोद में लिया है बताइए कौन है वो अभिनेता ? ऋषि कपूर ने कहा- बेशकीमती फोटो