KRK On Brahmastra केआरके ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर करण जौहर पर कसा तंज By Asna Zaidi 16 Sep 2022 | एडिट 16 Sep 2022 10:25 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर KRK On Brahmastra: कमाल रशिद खान (Kamaal Rashid Khan) उर्फ केआरके ( (KRK) हाल ही में जेल की सलाखों से बाहर आए हैं. जेल से बाहर आते ही केआरके सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव हो गए हैं. वहीं केआरके ने एक बार फिर से बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Film) पर रिव्यू देने शुरु कर दिया हैं. यही नहीं हाल ही रिलीज हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmāstra: Part One – Shiva) पर केआरके ने ट्वीट कर फिल्म की धज्जियां उड़ा दी हैं. फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को बताया डिजास्टर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को डिजास्टर बताते हुए लिखा है,’मैंने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का रिव्यू नहीं किया है, फिर भी लोग इसे देखने थिएटर नहीं जा रहे हैं. इस हिसाब से यह तो एक डिजास्टर फिल्म बन गई. उम्मीद करता हूं कि इस फिल्म की फेलियर को लेकर करण जौहर मुझे जिम्मेदार नहीं ठहराएंगे, जैसा बॉलीवुड के बाकी लोगों ने किया". I didn’t review film #Brahmastra still people didn’t go to theatres to watch it. So it has become a disaster. Hope @karanjohar won’t blame me for the failure like many other Bollywood people.— KRK (@kamaalrkhan) September 16, 2022 बता दें कि जेल से छुटने के बाद केआरके ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा था कि "कई लोगों का कहना है कि मेरी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर का हाथ था. नहीं, ये सच नहीं है. करण, शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन और अक्षय कुमारआदि का मेरी गिरफ्तारी से कुछ लेना देना नहीं है". इसके साथ ही 15 सितंबर को KRK ने बताया कि वह बहुत जल्द किसी पॉलिटिकल पार्टी को जॉइन करने वाले हैं. Many people are saying that @karanjohar was behind my arrest. No, it’s not true. #Karan #SRK #Aamir #Ajay #Akshay etc have nothing to do with my arrest.— KRK (@kamaalrkhan) September 14, 2022 इसके साथ ही 15 सितंबर को KRK ने बताया कि वह बहुत जल्द किसी पॉलिटिकल पार्टी को जॉइन करने वाले हैं. I am considering to join a political party soon. क्योंकि देश में सुरक्षित रहने के लिए, नेता होना ज़रूरी है, अभिनेता नहीं!🙏🏼🌹— KRK (@kamaalrkhan) September 15, 2022 यहीं नहीं हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से तब गिरफ्तार किया गया जब वह दुबई से वापस लौटे थे. 10 दिन जेल में रहने के बाद उनकी जमानत हुई थी. #bollywood news #bollywood #Brahmastra #Bollywood Film #KRK #Brahmāstra Part One: Shiva #Film critic KRK #Kamaal R Khan krk ##SuspendKRK #Kamaal Rashid Khan #KRK On Brahmastra हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article