KRK On Brahmastra केआरके ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर करण जौहर पर कसा तंज

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Kamaal Rashid Khan

KRK On Brahmastra: कमाल रशिद खान  (Kamaal Rashid Khan) उर्फ केआरके ( (KRK) हाल ही में जेल की सलाखों से बाहर आए हैं. जेल से बाहर आते ही  केआरके सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव हो गए हैं. वहीं केआरके ने एक बार फिर से बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Film) पर रिव्यू देने शुरु कर दिया  हैं. यही नहीं हाल ही रिलीज हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmāstra: Part One – Shiva) पर केआरके ने ट्वीट कर फिल्म की धज्जियां उड़ा दी हैं. 

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को बताया डिजास्टर  

कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को डिजास्टर बताते हुए लिखा है,’मैंने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का रिव्यू नहीं किया है, फिर भी लोग इसे देखने थिएटर नहीं जा रहे हैं. इस हिसाब से यह तो एक डिजास्टर फिल्म बन गई. उम्मीद करता हूं कि इस फिल्म की फेलियर को लेकर करण जौहर मुझे जिम्मेदार नहीं ठहराएंगे, जैसा बॉलीवुड के बाकी लोगों ने किया".   

बता दें कि जेल से छुटने के बाद केआरके ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा था कि "कई लोगों का कहना है कि मेरी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर का हाथ था. नहीं, ये सच नहीं है. करण, शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन और अक्षय कुमारआदि का मेरी गिरफ्तारी से कुछ लेना देना नहीं है". इसके साथ ही 15 सितंबर को KRK ने बताया कि वह बहुत जल्द किसी पॉलिटिकल पार्टी को जॉइन करने वाले हैं.

इसके साथ ही 15 सितंबर को KRK ने बताया कि वह बहुत जल्द किसी पॉलिटिकल पार्टी को जॉइन करने वाले हैं.

यहीं नहीं हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से तब गिरफ्तार किया गया जब वह दुबई से वापस लौटे थे. 10 दिन जेल में रहने के बाद उनकी जमानत हुई थी.   

Latest Stories