Advertisment

KRK ने NCB के बयान पर दी प्रतिक्रिया, कहा- Aryan Khan को दे मुआवजा

author-image
By Asna Zaidi
Aryan Khan
New Update

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े कॉर्डेलिया क्रूज केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 18 अक्टूबर 2022 को अपनी रिपोर्ट पेश की है. जिसके मुताबिक आर्यन खान को जानबूझकर फंसाया गया है. वहीं पेश की गई रिपोर्ट में कई गलतियां निकली हैं. इस मामले में सात-आठ अधिकारियों की भी संदिग्ध भूमिका सामने आई है जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक NCB  की जांच में कहा गया है कि आर्यन खान को जानबूझकर टार्गेट किया गया था. NCB  की विजेलेंस टीम ने ये जांच रिपोर्ट को दिल्ली हेडक्वाटर भेज दिया गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. यहीं नहीं अब KRK ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. 

KRK  ने ट्वीट करते हुए लिखा, "#NCB की आंतरिक जांच के अनुसार #AryanKhan को एक फर्जी मामले में फंसाया गया था. इसलिए अब हर बेशर्म मीडिया हाउस को आर्यन से मीडिया ट्रायल करने के लिए आधिकारिक तौर पर सॉरी बोलना चाहिए. यहां तक ​​कि सरकार को भी उसे बिना किसी अपराध के 28 दिनों तक जेल में रखने के लिए मुआवजा देना चाहिए".

नीचे केआरके द्वारा शेयर किए गए ट्वीट पर एक नजर
 

बता दें कि अक्टूबर 2021 को एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर छापा मारा था. जिसमें आर्यन समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया गया. आर्यन खान समेत अरबाज मर्चेंट, उसके दोस्त मुनमुन धमेचा के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 27, 8सी और अन्य धाराएं लगाई गईं. हालांकि कोई ठोस सबूत नहीं मिलने पर उसे छोड़ दिया गया.

#news in hindi #drugs case #Mumbai Cruise Drugs Case #about aaryan khan #Aryan Khan Drugs Case
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe