Advertisment

कुणाल रॉय कपूर का आशिकाना अंदाज फिल्म मुश्किल के नए गीत 'यूँ ही नहीं' में

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
कुणाल रॉय कपूर का आशिकाना अंदाज फिल्म मुश्किल के नए गीत 'यूँ ही नहीं' में

अभिनेता कुणाल रॉय कपूर ने देल्ही बेली, नौटंकी साला और ये जवानी हैं दीवानी जैसी सुपरहिट फिल्मों में कॉमेडी अभिनय में खूब वाहवाह पायी है। अब वह एक नए अंदाज मैं दिखेंगे। दिग्दर्शक राजीव एस रुईया और निर्माता रविंदर जीत दरिया इनकी आने वाली फिल्म मुश्किल-फियर बिहाइंड में  रोमांटिक हीरो के रूप में दिखेंगे। कुणाल अभिनेता संजय दत्त की भतीजी नाजिया हुसैन के साथ ग्रीस की एक खूबसूरत स् जगह में एक साथ रोमांस करते दिखेंगे।

कुणाल रॉय कपूर का आशिकाना अंदाज फिल्म मुश्किल के नए गीत निर्देशक राजीव एस रुइया को यकीन नहीं था कि कुणाल एक रोमांटिक गीत के लिए अपनी सहमति देंगे, जिसके बोल शायराना अंदाज में लिखे तो इस गीत के संगीतकार वर्धन सिंग ने संगीतबद्ध किया है। कुणाल न केवल गीत से मंत्रमुग्ध हुए बल्कि उसे अंजन सागरजी के शब्द बहुत पसंद आये थे। 'मैं पहले डर गया था क्योंकि यह गाना रोमांटिक था लेकिन मुझे पता था कि मजेदार चीजें ही मेरे दिमाग में होंगी। लेकिन जब मैंने गाना सुना, तो मैंने फैसला किया कि मुझे निर्देशक राजीव एस रुइया के विश्वास के लिए मुझे प्रयास करना होगा।  ”

कुणाल रॉय कपूर का आशिकाना अंदाज फिल्म मुश्किल के नए गीत राजीव एस रुइया ने कहा, 'आखिरी सिन को फिल्माते वक़्त, नाजिया गिर गई थी और हमें जल्दी उसे उठाकर उसकी देखभाल करनी पड़ी।' नाजिया और कुणाल दोनों  की केमिस्ट्री अच्छी थी, वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और शायद यही वो वजह हे जिस कारण ग्रीस के वर्जिन लोकल में फिल्माया ये गाना काफी अच्छा बना है। इस फिल्म के बाद, मुझे यकीन है कि कुणाल के पास बहुत सारी रोमांटिक फिल्में होंगी। ”

कुणाल रॉय कपूर का आशिकाना अंदाज फिल्म मुश्किल के नए गीत इस रोल के लिए राजीव ने कुणाल को ही क्यों चुना?  “मैंने उन्हें एक हॉरर फिल्म के लिए कास्ट किया था। हॉरर शैली में गाने हैप्पी नहीं हो सकते, फिर ये रोमांटिक गाना। कुणाल इस गाने में रमणीय लग रहे थे, और यह गाना करने में सक्षम होने के लिए बहुत ही अच्छा साबित हुआ  । कुणाल रॉय कपूर और नाज़िया हुसैन का मुश्किल - फियर बिहाइंड यू का  'युन ही नहीं,' यह रोमांटिक गीत नीचे दिए गए लिंक में हैं-

Advertisment
Latest Stories