Advertisment

आमिर की 'महाभारत' से पहले कुणाल कोहली बनाएंगे 'रामायण', ये होगी स्टारकास्ट

author-image
By Sangya Singh
New Update
आमिर की 'महाभारत' से पहले कुणाल कोहली बनाएंगे 'रामायण', ये होगी स्टारकास्ट

काफी समय से बॉलीवुड ऐक्टर आमिर खान के ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' की खबरें सुर्खियों में बनी रहती हैं। हालांकि, अभी तक महाभारत को लेकर स्टारकास्ट फाइनल नहीं हुई है। वहीं, अब एक खबर और भी आ गई है कि आमिर की महाभारत से पहले डायरेक्टर कुणाल कोहली रामायण बनाने जा रहे हैं।

'रामायण' को नए अंदाज में दिखाएंगे कुणाल कोहली

'हम-तुम' और 'फना' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले कुणाल कोहली अपनी जिंदगी का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'रामायण' को नए अंदाज में पेश करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। उनका कहना है कि इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। कोहली ने कहा, 'मैं रामायण को नए तरीके से दिखाऊंगा। इसकी खास वजह यह है कि रामायण के चरित्र और उनके संदेशों की जरूरत आज बहुत ज्यादा है।'

'रामायण' के लिए नए कलाकारों की तलाश

कुणाल ने कहा, 'हम ऐसे समय में जी रहे हैं जब हमें रामायण के मूल्यों की जरूरत सबसे ज्यादा महसूस हो रही है।' उन्होंने कहा कि वे फिल्म में बड़े नामों को नहीं लेंगे। इस फिल्म के लिए नए कलाकारों की तलाश में है। पॉपुलर स्टार को कास्ट नहीं करने की वजह यह है कि लोग पौराणिक कथाओं में जल्द सुपरस्टार को देखकर कनेक्ट नहीं कर पाते हैं।

नई 'रामायण' में होंगी कुछ खास घटनाएं

इस फिल्म में 'रामायण' की कुछ घटनाओं को ही दिखाया जाएगा क्योंकि पूरी रामायण को दिखा पाना संभव नहीं है। कुणाल ने कहा, 'पूरी कहानी को फिल्म में दिखाना असंभव है। यह तभी हो सकता है जब रामानंद सागर सालों तक चलने वाले टीवी सीरियल में इसे दिखाएं। एक फिल्म के लिए कोई इसकी कुछ निश्चित भागों को ही दिखा सकता है।'

आमिर 5 भागों में बनाएंगे 'महाभारत'

आपको बता दें, कि लंबे समय से आमिर खान की 'महाभारत' भी काफी सुर्खियों में हैं, जिसे आमिर 1000 करोड़ के बजट पर तैयार कर रहे हैं। लेकिन आमिर 'महाभारत' को 5 भागों में बनाने वाले हैं। अब देखना ये है कि कुणाल कोहली अपनी 'रामायण' में क्या नया दिखाएंगे और उसमें कौन से मुख्य भाग होंगे।

Advertisment
Latest Stories