/mayapuri/media/post_banners/be38a6961efe43352e0aa87b2c50e699e242bf003cbaac296a05d874fc800705.jpg)
Kundali Bhagya: जी टीवी का लोकप्रिय शो 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो गया है. वहीं ये शो पिछले छह सालों से टेलीविजन पर दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो में कई बदलाव हुए, लेकिन दर्शकों के लिए यह शो अभी भी उनकी पहली लिस्ट में शामिल है. इसके साथ ही शो में अब नए किरदार की एंट्री होने जा रही हैं. जी हां आपने सही सुना अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ये नया किरदार कोई एक्टर नहीं बल्कि क्रिकेटर हैं. वहीं इस खबर को सुनने के बाद दर्शक काफी हैरान होते हुए नजर आ रहे हैं.
शो में होगी शिखर धवन की एंट्री
/mayapuri/media/post_attachments/ef87ed46289adfc93f4b76215ad61a7a25ee4d684cba3b470e3026b9e5a3fbbb.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1a37ef16295a19500679aad9739bc8bf169061d3a27be43d97e0585cf8a78733.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/09925d562fd807ad844815907c3ba9282a91973427fab6bbe94d2780029a225c.jpg)
आपको बता दें कि शो कुंडली भाग्य में सृष्टि अरोड़ा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अंजुम फकीह (Anjum Fakih) के साथ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसके अलावा क्रिकेटर ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में धवन 'सिंघम' बनकर गुंडों को पीटते नजर आ रहे हैं. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए शिखर धवन ने लिखा कि, "आली रे आली! आटा तुझे बारी आली! जल्द आ रहा हूं कुछ नया लेकर" जैसे क्रिकेटर ने इन तस्वीरों को शेयर किया जिसके तुरंत बाद ही शिखर के टीवी शो में एक पुलिस वाले के रूप में शामिल होने के बारे में ख़बरें आने लगाई जाने लगीं हैं.
इस फिल्म में नजर आ चुके हैं शिखर धवन
शिखर धवन ने हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी-स्टारर 'डबल एक्सएल' के साथ एक विशेष उपस्थिति में अभिनय की शुरुआत की. हालांकि, कुंडली भाग्य में शिखर धवन के रोल के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.