/mayapuri/media/post_banners/2e70d20ef89147fc11eeb4c336842d9d2f500aa01cfc16c2083b60626fbfd3c2.jpg)
Halloween 2022: हैलोवीन डे का नाम सुनते ही सभी के दिमाग में तरह-तरह की तस्वीरें सामने आने लगती है. वहीं कई लोग तो हैलोवीन का नाम सुनते ही घबराने लगते हैं. बता दें इस त्योहार की शुरुआत आयरलैंड और स्कॉटलैंड में हुई थी. इस दिन सेल्टिक कैलेंडर का आखिरी दिन होता है इसलिए सेल्टिक जाति के लोग भी इस दिन तो नए साल की शुरुआत के रुप में मनाते हैं. यह त्योहार पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए मनाया जातो हैं. ऐसे में अमेरिकी मीडिया पर्सनेलिटी और बिजनेसवुमन काइली क्रिस्टन जेनर (Kylie Kristen Jenner) ने हैलोवीन डे (Halloween Day) को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वह बेहर ही डरावनी नजर आ रही हैं. आप भी देखिए काइली क्रिस्टन जेनर की ये बेहद डरा देने वाली तस्वीरें.