इस वजह से आमिर खान के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत! By Asna Zaidi 13 Aug 2022 | एडिट 13 Aug 2022 09:56 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं सोशल मीडिया पर लोग लंबे समय से इसके बायकॉट की मांग कर रहे थे. अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर आमिर खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. बता दें दिल्ली के एक वकील ने आमिर खान के खिलाफ पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से शिकायत की है. वकील ने आमिर के अलावा अपनी शिकायत में फिल्म पैरामाउंट पिक्चर प्रोडक्शन हाउस के निर्माताओं और अन्य का भी नाम लिया है. दरअसल शिकायतकर्ता विनीत जिंदल ने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान और प्रोडक्शन हाउस पर भारतीय सेना का अपमान करने और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि फिल्म में आपत्तिजनक कंटेट है, जिसके लिए विनीत ने आमिर और पैरामाउंट पिक्चर्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 153ए, 298 और 505 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. . जिंदल ने अपनी शिकायत में कहा, "फिल्म में निर्माताओं ने दिखाया है कि एक मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति को कारगिल युद्ध में लड़ने के लिए सेना में शामिल होने की अनुमति दी गई थी. यह सभी को पता है कि कारगिल युद्ध में लड़ने के लिए बेस्ट सैन्यकर्मियों को भेजा गया और प्रशिक्षित सैनिकों ने यह युद्ध लड़ा लेकिन फिल्म निर्माताओं ने जानबूझकर इसे भारतीय सेना का मनोबल गिराने और बदनाम करने के लिए चित्रित किया है. वहीं फिल्म में एक सीन है, जहां एक पाकिस्तानी सैनिक लाल सिंह चड्ढा से कहता है- मैं नमाज पढ़ता हूं और दुआ करता हूं, लाल, तुम ऐसा क्यों नहीं करते?. इस पर लाल जवाब देते हैं, मेरी मां कहती हैं कि यह सब पूजा मलेरिया है, इससे दंगे होते हैं". #bollywood latest news in hindi #bollywood news in hindi #news in hindi #entertainment news in hindi #bollywood latest news in hindi mayapuri #latest news in hindi #latest bollywood news in hindi #Aaamir khan #lal singh chaddha हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article