/mayapuri/media/post_banners/970ecf94da54cbfd5934c9abc1d986af7e1210af4bb42f2dad3c3428e932bd77.jpg)
बॉलीवुड में इस वक्त जिस चीज की सबसे ज्यादा बातें हो रही है वह है बायकॉट ट्रेंड. फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा हो' या फिर 'रक्षा बंधन'. ट्विटर पर इस समय हर फिल्म के लिए बॉयकॉट ट्रेंड कर रहा है. फिल्मों के रिलीज होने से पहले ही उनका बायकॉट किया जा रहा है. इन सबके बीच जहां हर बॉलीवुड सेलेब इस पर खुलकर बात कर रहे है. वहीं बॉयकॉट ट्रेंड पर अब एकता कपूर ने भी चुप्पी तोड़ी है.
/mayapuri/media/post_attachments/9f44cfd2743fe2f5be71829413ef848298e1c3df99b911408da40a93540559dd.jpg)
एकता कपूर ने हाल ही में नवभारत टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में 'बॉयकॉट ट्रेंड्स' पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि "यह बहुत अजीब है कि हम उन लोगों का बायकॉट कर रहे हैं जिन्होंने बेहतरीन बिजनेस दिया है. इंडस्ट्री के सभी खान (शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान) और खासकर आमिर खान. खान लीजेंड हैं. हम उनका बायकॉट नहीं कर सकते. सॉफ्ट एंबेसडर आमिर खान को कभी भी बायकॉट नहीं किया जा सकता है".
अर्जुन कपूर ने भी बायकॉट पर कही ये बात!
/mayapuri/media/post_attachments/30edc757fa1786f030c1e13c1d17a9493a5796fc6af85dcc5789728a7a1fc76c.jpg)
आपको बता दे इससे पहले एक्टर अर्जुन कपूर ने भी बायकॉट पर खुलकर बात की थी. अर्जुन ने कहा था,"लगता है हमने यह सोचकर गलती की है कि 'हमारा काम बोलेगा'. आप जानते हैं कि आपको हमेशा अपने हाथ गंदे नहीं करने पड़ते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हमने इसे बहुत सहन किया और अब लोगों ने इसे एक आदत बना लिया है. यह अब और हो रहा है ये बहुत गलत है".
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)