फिल्म गांधी:द कांस्पीरेसी का लीड सॉन्ग राहत फ़तेह अली खान गाएं: लक्ष्मी आर अय्यर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
फिल्म गांधी:द कांस्पीरेसी का लीड सॉन्ग राहत फ़तेह अली खान गाएं: लक्ष्मी आर अय्यर

पाकिस्तान के जाने माने गायक राहत फतेह अली ने बॉलीवुड की फिल्म गांधी:द ​कांस्पीरेसी का लीड सॉन्ग गाने से मना कर दिया है। फिल्म मेकर लक्ष्मी आर अय्यर का कहना है कि हम चाहते थे कि राहत जी इस फिल्म से जुड़े। प्रोडक्शन हाउस की टीम दुबई में इस अनुभवी गायक से मिले, और सभी करार भी पुरे किए गए​ थे​। मेकर चाहते थे कि फिल्म के गाने जो कि ​शाहिद कबीर ​की नजम ‘मैं ना हिंदू, ना मुसलमान, ​मुझे जीने दो को गाने के लिए अप्रोच किया गया था। इस गाने को फिल्म में सांप्रदायिक तनाव के दृश्य पर फिल्माया जाना था।

​सूत्रों का कहना है , “राहत साहब उस क्षण का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित थे, और​ उन्हें​ महसूस ​ हुआ था की यह एक अद्भुत फिल्म में  बढ़िया​ सॉन्ग होगा।​ इतना ही नहीं सॉन्ग की तैयारी में उन्होंने सहयोग भी दिया। ​ लेकिन इसके बाद जब वो पाकिस्तान लौटे तब उन्हें उनके कुछ संरक्षकों द्वारा सलाह दी गई कि फिल्म को पाकिस्तान में स्वीकार नहीं किया जा सकता है, जो फिल्म देश के विभाजन और महात्मा गांधी की हत्या जैसे एक संवेदनशील विषय पर बनी इस फिल्म का हिस्सा होने से वे मुसीबत में आ सकते है । ”

निर्माता लक्ष्मी अय्यर ​कहती हैं, “मुझे स्वीकार करना होगा कि मैं​ इस बात से​ निराश हो ​गयी थी , लेकिन हम आगे बढ़ गए, और हम भाग्यशाली थे कि रब्बी शेरगिल​ ​इस गाने को गाने के लिए तैयार हो गए।” लक्ष्मी ने बताया कि घर अपने देश में मजबूरी के चलते राहत साहब परियोजना में अपनी आवाज़ नहीं दे सकते, लेकिन हमें यकीन है कि हम एक साथ मिलकर काम करेंगे, हम भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक मुद्दों के बारे में कुछ नहीं कर सकते, लेकिन मुझे विश्वास है कि इस फिल्म को दोनों देशों के दर्शकों द्वारा प्यार मिलेगा। यह फिल्म ​नुजेन मीडिया प्रोडक्शंस के तहत लक्ष्मी आर अय्यर द्वारा बनाई जा रही है। इसका निर्देशन करीम ट्रेडीडिया करेंगे।​ गांधी :​ द ​कांस्पीरेसी​ इस साल रिलीज होने वाली है।

➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए  www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Latest Stories