Advertisment

Lalbazaar Teaser : अजय देवगन ने शेयर किया लालबाजार का टीज़र...एक्शन, खूनखराबे और रोमांच से भरपूर है वेब सीरीज

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
Lalbazaar Teaser : अजय देवगन ने शेयर किया लालबाजार का टीज़र...एक्शन, खूनखराबे और रोमांच से भरपूर है वेब सीरीज

Lalbazaar Teaser : अजय देवगन ने किया डिजिटल डेब्यू, एक्शन से भरपूर वेब सीरीज लालबाजार का टीज़र किया शेयर

बीते दिनों ही बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने 'लालबाजार' का पोस्टर शेयर किया था। अब अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पुलिस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'लालबाजार' का टीज़र (Lalbazaar Teaser) शेयर किया है। फिल्म की थीम कोलकाता पर आधारित है। लालबाजार में कौशिक सेन, सब्यासाची चक्रवर्ती और सुरासेनी मैत्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

ट्विटर पर शेयर किया लालबाजार का टीज़र

Lalbazaar Teaser : अजय देवगन ने शेयर किया लालबाजार का टीज़र...एक्शन, खूनखराबे और रोमांच से भरपूर है वेब सीरीज

Source - Twitter

अजय देवगन ने अपने ट्वीटर अकाउंट से टीज़र शेयर करते हुए लिखा, 'कारोबार चाहे मुजरिमों का हो, लेकिन सिक्का और इंसाफ लालबाजार पुलिस का ही होगा। उन्होंने जी5 के पोस्ट को भी कोट करते हुए लिखा, 'यहां बेलगाम मुजरिम चलाते हैं मौत का कारोबार, जिन्हें बेखौफ पुलिस लाएगी घुटनों पर, जिसका नाम है लालबाजार। क्राइम के खत्म होने तक लालबाजार पुलिस आ रही है 19 जून को हो जाओ तैयार।'

समाज के घिनोने जुर्म और पुलिस की ताकत

https://twitter.com/ajaydevgn/status/1271476432300957697?

लालबाजार के टीज़र (Lalbazaar Teaser) में समाज में अच्छी ताकतों और बुरे लोगों को दिखाया गया है और उनकी लाइफ कैसे प्रभावित होती है। टीज़र में अंधेरे में क्राइम दिखाया गया है। बैकग्राउंड में अजय देवगन बोल रहे हैं, 'जिंदगी ऐसी कुत्ती चीज है जिसने इंसान को भेड़िया बनाया, उस भेड़िए ने इस शहर को बदला ऐसी जगह में। जहां जुर्म ही सबसे बड़ा धंधा है पर सिक्का यहाँ सिर्फ कानून का चलता है। यहां बेलगाम मुजरिम चलाते हैं मौत का कोरबार, जिन्हें बेखौफ पुलिस लाएगी घुटनो पर, जिसका नाम है लालबाजार।'

बुराई पर अच्छाई की जीत

इससे पहले अजय देवगन ने लालबाजार का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'हालांकि ये एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज है जो क्राइम के इर्द-गिर्द बुनी गई है, लेकिन इसमें पुलिस के मानवीय चेहरे पर भी गौर फरमाया गया है। इसमें दर्शकों को उन लोगों की जिंदगी के बारे में कुछ देखने को मिलेगा, जो रात-दिन 24/7 उनकी सुरक्षा में लगे रहते हैं। विशेष रूप से लॉकडाउन के दौरान, कड़ी मेहनत और दृढ़ता के साथ पुलिस बल जो काम कर रहा है, बहुत सराहनीय है और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। 'लालबाजार' को आप सबके सामने लाने का अनुभव बेहद सुखद है। मैंने हमेशा ऐसे किरदारों को निभाना पसंद किया है, जिसमें अच्छाई की बुराई पर जीत होती है। इस शो का प्रीमियर 19 जून को जी5 पर होगा।

येे भी पढ़ें– दिशा पटानी के बर्थडे पर टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो, लिखा स्पेशल मैसेज

Advertisment
Latest Stories