/mayapuri/media/post_banners/499a90485e6af35a238a1462a044cc16904c926abf1265aebf58b01dd5ff2c8c.jpg)
Lalu Prasad Yadav biopic: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) सबसे लोकप्रिय भारतीय राजनेताओं में से एक हैं. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जैसे लोकप्रिय भारतीय राजनेताओं की बायोपिक्स के बाद लालू प्रसाद यादव के जीवन पर एक बायोपिक (Lalu Prasad Yadav biopic) फिल्म बनने जा रही है, जिस पर काम शुरु भी हो चुका है.
लालू प्रसाद यादव की बायोपिक पर हो चुका हैं काम शुरु
दरअसल, हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार "लालू प्रसाद यादव के जीवन पर आधारित एक फिल्म वास्तव में बन रही है. इस पर पिछले 5-6 महीनों से काम चल रहा है. वहीं स्क्रिप्ट के अधिकार यादव के परिवार से ले लिए गए हैं और यह प्रकाश झा का प्रोडक्शन है जो इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाएगा. साथ ही लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी प्रसाद इसका वित्तपोषण कर रहे हैं और काम शुरू करने के लिए पैसा पहले ही दिया जा चुका है''. फिलहाल अभी इसके बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई हैं.
लालू प्रसाद यादव की बायोपिक का ये हो सकता हैं नाम
फिल्म की कास्टिंग की बात करें तो कहा जा रहा है कि कास्टिंग हिंदी सिनेमा से ही होगी. मिली जानकारी के मुताबिक ये फिल्म अगले साल तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐसी भी खबरें हैं कि लालू प्रसाद यादव पर बनने वाली बायोपिक का नाम लालटेन होगा, क्योंकि यह उनकी राजनीतिक पार्टी का चुनाव चिन्ह है.