Lance Reddick Death: हॉलीवुड एक्टर लांस रेडिक का 60 साल की उम्र में अचानक हुआ निधन

| 18-03-2023 11:30 AM 21
Lance Reddick
Lance Reddick 

Lance Reddick Death: हॉलीवुड (Hollywood) एक्टर लांस रेडिक (Lance Reddick) का 17 मार्च 2023 को 60 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया हैं. वहीं लांस रेडिक के अचानक इस दुनिया से चले जाने से उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में शोक Lance Reddick Died) की लहर हैं. लांस रेडिक ने जॉन विक (John Wick)  के साथ-साथ रेजिडेंट ईविल, द वायर (The Wire), लॉस्ट, बॉश जैसी फिल्मों और टेलीविजन सीरीज में भी काम किया है.

लांस रेडिक ने फिल्मों के साथ टेलीविजन में भी किया था काम (Lance Reddick Films)

Lance Reddick

 

एक्टर लांस रेडिक ने जॉन विक के अलावा रेजिडेंट ईविल, द वायर, लॉस्ट, बॉश और कई फिल्मों में अभिनय किया है. उल्लेखनीय है कि उन्होंने न केवल सिनेमा बल्कि टेलीविजन धारावाहिकों में भी अभिनय किया है. द वायर एक क्राइम थ्रिलर ड्रामा है जो एचबीओ पर प्रसारित होता है. इसमें सेड्रिक डेनियल नाम के पुलिस वाले का किरदार निभाकर लांस रेडिक हॉलीवुड फैन्स के बीच मशहूर हो गए थे.

लांस रेडिक ने शेयर किए थे अपने अनुभव

 

लांस रेडिक ने 'द वायर' नाटक में उस समय अभिनय किया जब हॉलीवुड में ब्लैक एक्टर बहुत प्रमुख नहीं थे. लांस रेडिक, जिन्होंने एक बार इसके बारे में बात की थी, उन्हें द वायर सीरीज  में अभिनय समाप्त करने के बाद ही एहसास हुआ कि यह एक सामान्य अनुभव नहीं था. बाद में, उन्होंने कहा कि उन्हें एहसास हुआ कि यह इतना आसान नहीं था. साइंस फिक्शन जॉनर की फिल्मों में लोकप्रिय रहे लांस रेडिक के आकस्मिक निधन से हॉलीवुड फैंस  को काफी दुख पहुंचा है.