Advertisment

पिछली दीपावली Shah Rukh Khan के लिए शुभ नहीं थी, यह दीपावली भी कोई रंगत लेकर नही आयी है!

author-image
By Sharad Rai
New Update
Last Diwali was not auspicious for Shah Rukh Khan, this Diwali has not brought any color

फिल्मी फैन्स के बीच अक्सर यह चर्चा रहा करती है कि सलमान खान के लिए ईद लकी है तो Shah Rukh Khan के लिए दीपावली. Shahrukh की दीपावली के अवसर पर रिलीज फिल्में रही हैं-Dil To Pagal Hai', Jab Tak Hai Jaan, Dilwale Dulhania Le Jayenge, Kuch Kuch Hota Hai, Happy New Year इत्यादि. शुरुवात के साथ ही चर्चा थी कि पिछले साल ही Shah Rukh Khan की फिल्म "पठान" Pathan पिछली दीपावाली- 2021 पर रिलीज होती और जैसा कि फिल्मी पंडितों का कहना था फिल्म हिट भी होती. लेकिन, ऐसा कुछ नही हुआ. यह फिल्म लेट पर लेट ही होती गयी. सब की गड़ना अधकचरी रह गई. कोविड-19 की महामारी ने जब पूरी दुनिया का चक्का जाम करके रख दिया था तो बॉलीवुड की क्या विसात. गत दो वर्षों से किसी का  कोई काम नहीं हुआ तो इसका असर Shahrukh की शुरू होनेवाली फिल्मों पर भी पड़ना  था. जब फिल्म देर से शुरू होगी, शूटिंग नही होने पाएगी, तो रिलीज के लिए कैसी दीवाली और कैसी ईद! गोया बादशाह खान की थियएटर की बादशाहियत ने दीपावाली आने से पहले से दम तोड़ रखा था क्योंकि उनकी कोई फिल्म ही दीवाली 21 के लिए तैयार नही हो पाई थी. मज़े की बात यह है कि यह दीपावली- 2022 भी Shahrukh के लिए बड़ी ही उदासी का आलम लेकर नज़दीक आती गई है. 

पिछली दीवाली पर Shahrukh के पुत्र आर्यन के ग्रह इतने खराब थे कि उनके 'ड्रग आरोपी' होने की खबर के साथ ही Shahrukh के अपने किए हुए चार विज्ञापन-जो उनको पर्दे पर दर्शकों के सामने बनाए हुए थे, उतार दिए गए थे. इनमें एक Byjus का और एक उनकी पत्नी गौरी के साथ का चर्चित विज्ञापन D'Decore भी था. अपनी एक दर्जन विज्ञापन फिल्मों के लिए Shahrukh एक एक विज्ञापन के लिए 4 करोड़ की डील किए हुए बताए जाते हैं. यानी - दीपावली आने का पखवारा जो किंग खान को सुर्खियों में रखता था, पिछली बार की दीपावली पर अमावस्या का काला श्याह बनकर आया था. उनपर बेटे को छुड़ाने के लिए 25 करोड़ की रिश्वत देने का आरोप तक लगाया गया. और, पिछली दीपावली से उनपर शुरू हुआ मनहूशियत का साया अभी तक पीछा नही छोड़ा है. इस साल आयी उनकी दो फिल्मों में विशिष्ट भूमिका थी- आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में तथा रणबीर आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में. मजे की बात है कि इन फिल्मों के रिलीज के बाद उनके नाम की चर्चा तक नही हुई.

खैर, पिछली दीपावली पर Shahrukh बिना कोई फिल्म दिए भी संभल गए थे. त्योहारों के प्रति उनकी आस्था ने उनको सम्भाल लिया. उनकी पत्नी गौरी खान की मुराद को मां लक्ष्मी ने पूरी किया. 'मन्नत' की दीपावली सुनी होने से बच गई थी. आर्यन को जमानत पर छोड़ दिया गया था. 28 दिन तक जेल की दीवारों के पीछे रहने के बाद आर्यन को जमानत मिली थी, लगा Shahrukh की सबसे बड़ी फिल्म रिलीज हुई है.उनको जो खुशी मिली शायद ही किसी फिल्म की रिलीज पर मिल पाई होगी. इतना ही नही, दीवाली का महीना उनके लिए चाहे जितना खराब रहा हो...दीवाली का दिन उनके चेहरे पर थोड़ी सी राहत लेकर आया था.बेटे- आर्यन तथा अबराम, बेटी- सुहाना और पत्नी- गौरी के साथ Shahrukh अपने घर मे राहत का थोड़ा सा सुकून महसूस किए थे. मां लक्ष्मी की कृपा से उनके रोक दिए गए विज्ञान फिर से दिखाए जाने शुरू हो गए थे. अब यह दीपावली 2022 फिर से खाली जा रही है.लेकिन उनकी आस्था है कि कोर्ट ने आर्यन को पूरी तरह ड्रग्स केस से बाहर कर दिया है. सुहाना भी जोया अख्तर की फिल्म से कैमरे का सामना कर ली हैं. नई दीपावली पर Shahrukh की कोई फिल्म नही आरही है वावजूद इसके माँ लक्ष्मी की उनपर मेहरबानी है. 

सचमुच Shahrukh के लिए दीपावली का पर्व लकी है. भले ही उनकी कोई फिल्म इस दीपावली पर नही आई है पर रिलीज की तैयारियां अपना शेप लेने लगी हैं. उनकी फिल्म 'पठान' 25 जनवरी 2023  को रिलीज होगी.फिर 2023 में ही 'जवान' आएगी फिर 'टाइगर 3' आएगी. यानी- अगली दीपावली सेलिब्रेशन के लिए किंग खान का परिवार पूरी तरह तैयार हो रहा है.

Advertisment
Latest Stories