Advertisment

महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने की खबर सुनकर लता मंगेशकर ने क्रिकेटर से की ये खास गुज़ारिश

author-image
By Sangya Singh
महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने की खबर सुनकर लता मंगेशकर ने क्रिकेटर से की ये खास गुज़ारिश
New Update

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से भारतीय टीम की हार के बाद धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की खबरों ने फैंस को परेशान कर दिया है। ट्विटर पर #ThankYouMSD हैशटैग ट्रेंड कर रहा है, और क्रिकेट लवर्स अपने हीरो को लेकर तरह-तरह के ट्वीट कर रहे हैं।

इस खबर के बाद स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी धोनी को लेकर ट्वीट किया। लता मंगेशकर ने लिखा, 'नमस्कार एम.एस. धोनी जी. आजकल मैं सुन रही हूं कि आप रिटायर होना चाहते हैं। कृपया आप ऐसा मत सोचिए। देश को आप के खेल की जरूरत है और ये मेरी भी रिक्वेस्ट है कि रिटायरमेंट का विचार भी आप मन में मत लाइए।' इस तरह लता मंगेशकर ने धोनी से रिक्वेस्ट की है कि वे संन्यास लेने के बारे में मत सोचें'।

जब कोहली से पूछा गया कि क्या धोनी ने उसे भविष्य की अपनी योजनाओं के बारे में कुछ बताया है क्योंकि वेस्टइंडीज दौरे के लिये जल्द ही टीम घोषित की जाएगी, भारतीय कप्तान ने कहा, ''नहीं। उन्होंने अभी तक हमें कुछ नहीं बताया है। धोनी ने जब क्रीज पर कदम रखा तब स्कोर पांच विकेट पर 71 रन था और उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर एक समय टीम की उम्मीदें जगा दी थी।

कोहली ने कहा, ''मेरा मानना है कि धोनी ने एक छोर संभालकर जडेजा को स्वच्छंद होकर खेलने की छूट दी। उन्होंने सही तरीके से बल्लेबाजी की। उन्हें टीम की स्थिति के अनुसार खास भूमिका दी गयी थी और उन्होंने उसी तरह से बल्लेबाजी की। उन्होंने उस परिस्थिति में शतकीय साझेदारी निभायी।

भारतीय कप्तान का मानना है कि बाहर बैठकर आलोचना करना आसान होता है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि धौनी का रन आउट होना टर्निंग प्वाइंट रहा। विलियमसन से पूछा गया कि अगर वह कप्तान होते तो क्या वह धोनी को टीम में बनाये रखते, उन्होंने मजाकिया लहजे में सवाल किया, ''क्या वह अपनी राष्ट्रीयता बदल रहे हैं?

#Lata Mangeshkar #ms dhoni #indian Cricketer
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe