Advertisment

Lata Mangeshkar Death Anniversary: लता मंगेशकर की याद में Raj Thackeray ने लिखा इमोशनल नोट

author-image
By Asna Zaidi
Lata Mangeshkar
New Update

Lata Mangeshkar Death Anniversary: भारत रत्न और भारत की गीतकार के रूप में जानी जाने वाली लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की आज पहली पुण्यतिथि है. अपने गानों से सबको दीवाना बनाने वाली लता मंगेशकर का आज एक साल हो गया है. अपनी आवाज से सबका दिल जीतने वाली लता मंगेशकर की आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई. लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली लतादीदी आज भी उतनी ही लोकप्रिय हैं. वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने लता मंगेशकर को उनकी पहली पुण्यतिथि पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया हैं.

राज ठाकरे ने शेयर किया पोस्ट (Raj Thackeray Post) 

राज ठाकरे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इसमें लतादीदी की मुस्कुराती हुई फोटो लगाई है. साथ ही उन्होंने एक बड़ा सा पोस्ट लिखकर उन्हें शालीनता से बधाई दी है. राज ठाकरे ने लता दीदी की पुण्यतिथि पर ट्वीट करते हुए लिखा, "दीदी की मृत्यु को आज एक वर्ष हो गया है. पिछले साल आज ही के दिन देश भर के लाखों-करोड़ों लोगों ने महसूस किया था कि कुछ टूट गया है. और यह भाव कुछ समय तक मेरे मन में बना रहा. लेकिन कुछ देर बाद फिर से दीदी का गाना कानों में पड़ा और एहसास हुआ कि भले ही दीदी साकार रूप में चली गई, दीदी अमूर्त रूप में ही रहेंगी. मेरे जैसे कई लोग दीदी की आवाज को जब भी और जहां भी सुनते हैं तुरंत पहचान लेते हैं, लेकिन भले ही वे कई पीढ़ियों तक यह न पहचान पाएं कि यह आवाज किसकी है, यह उन्हें अपनी ओर खींचता रहेगा और उन्हें शांत करता रहेगा. यदि तुम मुझसे पूछो कि अमरत्व क्या है, तो मैं कहूँगा अमरता. दीदी की यादें तो रहेंगी लेकिन उससे भी ज्यादा गहराई से वे मेरे सहित लाखों लोगों के मन में रहेंगी. दीदी की स्मृति को मेरा प्रणाम! राज ठाकरे".

लता मंगेशकर ने इस साल की थी करियर की शुरुआत

लता मंगेशकर ने अपने करियर की शुरुआत 1942 में की थी. उन्होंने उस दौरान 900 से अधिक हिंदी फिल्मी गाने गाए. साथ ही 20 से अधिक क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं में गाया. लता मंगेशकर का पूरा परिवार संगीत के लिए मशहूर है. प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले, उषा मंगेशकर, मीना मंगेशकर और प्रसिद्ध संगीतकार-गायक हृदयनाथ मंगेशकर उनके सगे भाई-बहन हैं. लता मंगेशकर के पिता, मास्टर दीनानाथ मंगेशकर, मराठी रंगमंच और संगीत के प्रसिद्ध गायक थे.

#Lata Mangeshkar #lata mangeshkar birthday #Lata Mangeshkar Death Anniversary
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe