Advertisment

'पाकीज़ा' के गाने 'चलते-चलते...' के रीमिक्स पर भड़की लता मंगेशकर, सिंगर आतिफ असलम को सुनाई खरी-खोटी

author-image
By Sangya Singh
'पाकीज़ा' के गाने 'चलते-चलते...' के रीमिक्स पर भड़की लता मंगेशकर, सिंगर आतिफ असलम को सुनाई खरी-खोटी
New Update

जाने माने सिंगर आतिफ असलम ने अपकमिंग फिल्‍म 'मित्रों' के लिए पाकीज़ा फिल्म के गाने चलते-चलते का रीमिक्स गाया है। इस गाने को तनिष्‍क बागची ने लिखा है। इस गाने के रीमिक्स को सुनने के बाद हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है।

वहीं, अब इस गाने को लेकर लता मंगेशकर ने अपनी नाराज़गी जताई है। आपको बता दें, कि इसके ओरिजनल गाने को मीना कुमारी पर फिल्‍माया गया था और इसे कैफी आजमी ने लिखा था।

लता मंगेशकर ने कहा,' मैं इस गाने को सुनना नहीं चाहतीं। रिमिक्‍स का जो ट्रेंड चला है यह मुझे दुखी करता है।' उन्‍होंने कहा,' इन गानों में क्रियेटिविटी कहां है। क्‍लासिकल गानों में हेर-फेर करना ठीक नहीं है। मैंने तो यह भी सुना है कि गाने के बोल तक बदल दिये जाते हैं।'

लता मंगेशकर ने आगे कहा,' किसकी सहमति से यह सब करते हैं ? किसी कवि और लेखक की यह अपनी रचना होती है। किसी को भी यह हक नहीं है कि उन महान कवियों और कंपोजर्स की कविताओं को अपना बना लें।'

वहीं, इस बारे में प्‍लेबैक सिंगर बाबुल सुप्रियो का भी बयान सामने आया है। उन्‍होंने कहा था,' आज बॉलीवुड में कला खत्‍म होती जा रही है। मैं एक गायक होने के नाते आतिफ असलम का सम्‍मान करता हूं। लेकिन मैं कुछ बोलने के बजाय दो मिनट का मौन रखना चाहूंगा।'

इसके अलावा जब अलका याज्ञनिक से 'दिलबर दिलबर' के रिमिक्‍स गाने के बारे में पूछा गया, तो उन्‍होंने कहा,' वो लोग खुद कोई नया गाना क्‍यों नहीं बनाते जो आगे चलकर सुपरहिट हो। ऐसा गाना लेने की क्‍या जरूरत है जो पहले से ही हिट हो। उसमें हेर-फेर करके रिलीज करते हैं और फिर कहते हैं देखो यह कितना हिट हुआ है।'

#bollywood #Lata Mangeshkar #Mitron #Atif Aslam #Pakeezah
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe