Advertisment

कभी रिटायरमेंट नहीं लेंगी लता मंगेशकर, कहा- आखिरी सांस तक गाती रहूंगी गाना

author-image
By Sangya Singh
कभी रिटायरमेंट नहीं लेंगी लता मंगेशकर, कहा- आखिरी सांस तक गाती रहूंगी गाना
New Update

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपने रिटायरमेंट की बातों को फर्जी बताया है। उनका कहना है कि उनकी रिटायरमेंट की खबरें फर्जी हैं और वह अपनी अंतिम सांस तक गाती रहेंगी। आपको बता दें, हाल ही में सोशल मीडिया पर लता जी का गाया हुआ मराठी गाना 'अता विश्व्याछा कसां' पोस्ट किया गया है, जिसका अर्थ है 'अब आराम का समय है'।

इस गाने को लताजी की रिटायरमेंट से जोड़कर देखा जा रहा है, जिससे उनके प्रशंसकों में मायूसी है। लताजी ने एक बातचीत में कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह अफवाह किसने शुरू की और क्यों? मुझे यह किसी खाली बैठे बेवकूफ आदमी का काम लगता है। दो दिन पहले मुझे अचानक मेरी रिटायरमेंट को लेकर संदेश और फोन आने शुरू हो गए।'

लता जी ने कहा, 'मुझे पता चला कि मेरे मराठी गीतों में से एक अता विश्व्याछा कसां को मेरे अलविदा कहने के गीत के रूप में देखा जा रह है, लेकिन मैंने 5 साल पहले उस गीत को गाया था। साल 2013 में, इस गीत को लेकर संगीत निर्देशक सलील कुलकर्णी मेरे पास आए। मैं इसे मुख्य रूप से गायन करने पर सहमत हुई क्योंकि यह प्रसिद्ध कवि बालकृष्ण भगवंत बोरकर ने लिखा था। मैंने कभी उनकी कविता नहीं गाई थी। मुझे क्या पता था कि 5 साल बाद शरारती दिमाग वाले लोग इसे मेरी रिटायरमेंट से जोड़ेंगे।'

लता जी ने अपने फैंस को आश्वासन दिया कि उनकी रिटायरमेंट की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपनी आखिरी सांस तक गाती रहेंगी।

#bollywood news #Lata Mangeshkar #Bollywood Singer #bollywood films #indian playback singer #Asia's Nightingale #retirement rumours #veteran Indian singer
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe