लता मंगेशकर को मिलेगा ‘डॉटर ऑफ द नेशन’ का खिताब

author-image
By Sangya Singh
New Update
लता मंगेशकर को मिलेगा ‘डॉटर ऑफ द नेशन’ का खिताब

स्वर कोकिला के नाम से मशहूर गायिका लता मंगेशकर को मोदी सरकार एक नई उपाधि से सम्मानित करने की योजना बना रही है। लता मंगेशकर को यह उपाधि उनके 70 दशक तक भारतीय फिल्म संगीत में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया जाएगा। भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर को 'डॉटर ऑफ दि नेशन' का खिताब दिया जाएगा।

सरकार के एक सूत्र ने सूचना दी कि इस खास मौके के लिए गीतकार और कवि प्रसून जोशी ने स्पेशल सॉन्ग गीत भी लिखा है। लता मंगेशकर देश का प्रतिनिधित्व करती हैं। उनका सम्मान करना राष्ट्र की बेटी का सम्मान करना है इसलिए मोदी सरकार लता को 28 सितंबर को उनके 90वें जन्मदिन पर उन्हें पर ‘डॉटर ऑफ द नेशन ’ से सम्मानित करेगी। आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी लता जी की आवाज़ के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।

Latest Stories