Advertisment

सोनाक्षी सिन्हा के ‘मुंगड़ा…’ रीमिक्स सॉन्ग पर भड़कीं लता मंगेशकर, कह डाली ये बात

author-image
By Sangya Singh
New Update
सोनाक्षी सिन्हा के ‘मुंगड़ा…’ रीमिक्स सॉन्ग पर भड़कीं लता मंगेशकर, कह डाली ये बात

फिल्म ‘टोटल धमाल’ का नया सॉन्ग मुंगड़ा… इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्माया गया ये गाना 80s के दशक के पॉपुलर सॉन्ग का रीमेक है जो हेलन पर फिल्माया गया था। ये सॉन्ग आज भी काफी पॉपुलर है। इसलिए फैंस इस गाने का रीमेक देखकर भड़क गए और सोनाक्षी के साथ-साथ फिल्म ‘टोटल धमाल’ की पूरी टीम को ही सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया।

Advertisment

इस लिस्ट में अब बॉलीवुड की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का नाम भी जुड़ गया है जिन्होंने इस गाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। लता मंगेशकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, कि ये गाना उन्हें पसंद नहीं आया और साथ ही उनका कहना है कि अब तो कोई उनके गानों को रीमेक करने से पहले परमिशन भी नहीं लेता है। लता ने कहा, कि हमारे गानों को काफी अच्छे से डील किया जाता था और उन्हें काफी सेंस के साथ बनाया जाता था। उन गानों की आहूति चढ़ाना अच्छी बात नहीं है। इससे पहले मुंगड़ा गाने के ओरिजनल म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन ने कहा था कि लगता है कि म्यूजिक इंडस्ट्री ने नए गानों को बनाने का कॉन्फिडेंस खो दिया है।

राजेश और लता की बातों का करारा जवाब देते हुए टोटल धमाल के निर्देशक इंदर कुमार ने कहा है कि जब रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म गोलमाल अगेन में हमारे गाने 'नींद चुराई मेरी' (इश्क) को रीमेड किया था तो मेरे पास भी कोई अप्रूवल के लिए नहीं आया था। म्यूजिक लेबल के पास सारे राइट्स होते है और उस लेबल के ओनर को अधिकार है कि वह क्या करना चाहता है। बता दें टोटल धमाल की फिल्म 22 फरवरी, 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Advertisment
Latest Stories