/mayapuri/media/post_banners/fec1642339fb8ee347f99fb3526cd4cd6b8d65ace9bce87cca3283657c9d1499.jpg)
शिवपुत्रा फिल्म के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म "शोला शबनम 2" पूरी हो गयी है. फिल्म का एडिटिंग कार्य चल रहा है जिसके पूरी होते ही डबिंग आरम्भ कर दी जाएगी. पत्रकार से फिल्मकार बने स्वर्गीय शिवजी गुप्ता के पुत्र और फिल्म के निर्देशक स्वदेश गुप्ता ने यह जानकारी प्रेस को दिया. बता दें कि खेसारी लाल की मुख्य भूमिका वाली भोजपुरी फिल्म 'शोला शबनम' एक रेकोर्ड तोड़ बिजनेस करने वाली फिल्म रही है.फिल्म का सीक्वेल 'शोला शबनम 2' की तैयारियां पूरी करने के दौरान ही निर्माता निर्देशक शिवजी आर नारायण की मृत्यु हो गयी थी. यह फिल्म उनके पुत्रों ने पिता को समर्पित किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/07f8d84f636c3adcfa5449560f60d2d420de4f25e03562ef94c8b665949ab35d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3b9ac26ef6976c3af5d1858f6f38463351b5d129c52f5cc6b4d6979ffd5b46b7.jpg)
'शोला शबनम 2' को मार्च के मध्य में रिलीज किये जाने के लिए तैयारियां जोरों से चल रही है | 'शोला शबनम' की सुपर हिट कामयाबी के चलते भोजपुरी दर्शकों में फिल्म को लेकर बेसब्री से इंतेज़ार रहा है. इस फिल्म की तैयारी शिवजी गुप्ता ने कोविड महामारी के दौरान पूरी कर लिया था. शिवजी के ना रहने पर उनके पूरे परिवार ने फिल्म को पूरा करने का निश्चय किया. फिल्म की शूटिंग बस्ती जिला और उत्तर प्रदेश की अलग अलग लोकेशनों पर पूरी किया गया है. निर्देशन कि जिम्मेदारी स्वदेश गुप्ता ने लिया- जो विज्ञापन फिल्मों से जुड़े रहे हैं. फिल्म की निर्मात्री हैं- शुभावती गुप्ता, सह निर्माती हैं श्रेष्ठा गुप्ता. डीओपी और एडिटर हैं रोहित गुप्ता. मुख्यकलाकार हैं मनोज आर पांडेय, अंजना सिंह, चंद्रमुखी(मौसम),जसवंत कुमार, बृजेश त्रिपाठी और बाल कलाकार जिनिशा गुप्ता आदि. यह फिल्म शिवजी आर नारायण को समर्पित की गई है.
/mayapuri/media/post_attachments/9eada34bbeb0c14f633e3c11b1971407554120a8f6f3103a7639625a2ff09ee4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9c31d040032e59288412041088b9b90aded53e11cc72891a9a0dd6bc391df942.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)