अक्षय कुमार की इस हरकत से नाराज़ होकर ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के डायरेक्टर ने छोड़ दी फिल्म By Sangya Singh 19 May 2019 | एडिट 19 May 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी एक और अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का फर्स्ट लुक शेयर किया है। जिसके लिए लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, लेकिन फिल्म का पोस्टर जारी करते ही अक्षय कुमार की इस फिल्म को लेकर एक हैरान कर देने वाली बात सामने आई है। वो ये कि फिल्म की फिल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने अचानक फिल्म को छोड़ दिया है। डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने इस सोशल मीडिया पर खुद इश बात की जानकारी दी है। दरअसल, राघव इस बात से बेहद दुखी हैं कि उन्हें बिना बिताए और बिना कुछ डिस्कस किए फिल्म के पोस्टर को रिलीज कर दिया गया। इसी वजह से अब राघव ने फिल्म को डायरेक्ट न करने का फैसला किया है। ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए राघव ने एक पोस्ट लिखा, 'हैलो दोस्तों, तमिल में एक पुरानी कहावत है कि उस घर में पैर भी मत रखो जहां इज्जत न मिले। इस दुनिया में दौलत और शोहरत से ज्यादा एक व्यक्ति के लिए उसका आत्मसम्मान मायने रखता है। इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं 'कंचना' के हिंदी रीमेक यानी 'लक्ष्मी बम' को डायरेक्ट नहीं करूंगा। राघव ने आगे लिखा कि इसकी वजह के बारे में नहीं बताना चाहता क्योंकि इसके पीछे कई कारण हैं। लेकिन उनमें से एक वजह यह है कि आज (18 मई) को फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर मेरी बिना किसी जानकारी के रिलीज कर दिया गया। इस बारे में मुझसे कुछ बात भी नहीं की गई और इस रिलीज के बारे में मुझे किसी तीसरे शख्स से पता चला। उन्होंने कहा एक डायरेक्टर के लिए यह बड़ा दुखदायी होता है कि उसी की फिल्म के पोस्टर रिलीज के बारे में उसे किसी अन्य से पता चले और उसे खुद को इस बारे में जानकारी तक न हो। मुझे बहुत ही बेइज्जती महसूस हो रही है और दुख भी। एक क्रिएटर के तौर पर मैं पोस्टर के डिजाइन से भी खुश नहीं हूं। ऐसा किसी अन्य डायरेक्टर के साथ नहीं होना चाहिए।' #akshay kumar #Raghava Lawrence #Laxmmi Bomb #kanchana hindi remake हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article