/mayapuri/media/post_banners/d35b75ebb3211c7efc046cb3c12be63cf2da58162f5808bbc2824ae7d7655aa8.jpg)
मुंबई स्थित प्रमुख डिजिटल मार्केटिंग और मीडिया एजेंसी सिनेराइज़र डिजिटल मीडिया प्रा-लिमिटेड ने हाल ही में अपनी शानदार यात्रा के दो साल पुरे किये है । 2017 में अपनी यात्रा शुरू करते हुए, सिनेराइज़र जो मूल रूप से एक पब्लिक रिलेशन (पीआर) फर्म है, अपने ग्राहकों को सोशल मीडिया मार्केटिंग, फिल्म्स एंड म्यूज़िक प्रोडक्शन, इवेंट मैनेजमेंट, टैलेंट मैनेजमेंट, कास्टिंग, ऑनलाइन और ऑफलाइन एडिटिंग और अन्य जैसे कई क्षेत्रों में पूरा करता है।
9XM & BBC न्यूज़ के अनुभवी पत्रकार श्री मनीष शुक्ला द्वारा स्थापित, सिनेराइजर लगातार अपने ग्राहकों को अच्छी सर्विस देने के लिए प्रयासरत है, जिसमें सुदेश बेरी, दिगंगना सूर्यवंशी, जियोर्जिया एंड्रियानी, संगीता कापुरे, अदिति गोवित्रीकर और कई अन्य बॉलीवुड हस्तियां शामिल हैं।
कंपनी के 2 साल पूरे होने पर मुंबई में आयोजित सक्सेस पार्टी में ग्लैमरस डीजे सुमित सेठी, टेलीविजन स्टार अंकित नारंग, संगीता कापुरे और इंडस्ट्री के अन्य लोगो ने शिरकत की।
सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव में सिनेराइज़र ने अपनी अच्छी पकड़ बना रखी है, और सभी क्षेत्रों में अच्छी सर्विस दे रहा है ,आशा है की डिजिटल की दुनिया में सिनेराइजर भविष्य के दिनों में भी अपनी विरासत को बनाए रखेगा और देश के अग्रणी डिजिटल मार्केटिंग फर्म के रूप में उभरेगा।