/mayapuri/media/post_banners/10990140415dc5a1488f2b1186950fa9516cd49698fefda916f6b6d194b5d158.jpg)
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और चुलबुली आलिया भट्ट की आगामी फिल्म 'गली बॉय' की शूटिंग मुंबई के स्लम एरिया में शुरू हो गई है। हाल ही में दोनों की फिल्म के सेट्स से कई तस्वीरें लीक हुई जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल हो रही हैं इन तस्वीरों में आलिया चूड़ीदार कुर्ती और हिजाब पहने नजर आ रही हैं तो वही रणवीर सिंह नीली जींस और ग्रे कलर की शर्ट पहने नजर आ रहे हैं इस ड्रेसअप रणवीर को कुछ कुछ अपनी पहली फिल्म बैंड बाजा बारात जैसे गैटअप में नजर आ रहे हैं।
जोया-रणवीर के साथ पहली बार आलिया
गली बॉय का निर्देशन जोया अख्तर कर रही हैं जो रणवीर के साथ 'दिल धड़कने दो' जैसी हिट फिल्म बना चुकी हैं वही आलिया के बात करे तो आलिया जोया के साथ भी पहली बार काम कर रही हैं और रणवीर के साथ भी।
/mayapuri/media/post_attachments/6d252273a429068f0c3d7795e863aae90956ec3e0784bfd1c33074858bd7be8f.jpg)
बता दें की जोया अख्तर की इस फिल्म की कहानी मुंबई की चॉल्स में रहने वाले स्ट्रीट रैपर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसमें रणवीर आलिया के अलावा कल्कि कोचलिन भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म इसी साल रिलीज होगी।