Sonu Sood Fateh : सोनू सूद (sonu sood) जल्द ही फिल्म 'फ़तेह' (fateh) में नजर आने वाले हैं. फिल्म फ़तेह में उनका दमदार रोल दिखने वाले है. फिल्म का लेवल बढाने के लिए सोनू सूद ने अपनी टीम में 'ली व्हिटेकर' (lee whittaker) को शामिल किया है. ली व्हिटेकर लॉस एंजिल्स में रहते हैं. ली व्हिटेकर अमेरिका में एक्शन सीन्स को कवर करने के लिए जाने जाते हैं. जुरासिक पार्क 3 (Jurassic Park 3), फास्ट एंड फ्यूरियस 5 (Fast and Furious 5),एक्स-मेन एपोकैलिप्स (X-Men Apocalypse),पर्ल हार्बर (Pearl Harbor), बाहुबली 2 (Baahubali 2) में ली व्हिटेकरअपने हुनर का कमाल दिखाया था.
फिल्म 'फ़तेह' में एक्शन सीन्स को लेकर सोनू सूद कहते हैं "मेरा मानना है कि एक्शन थ्रिलर जनता के बीच पसंदीदा हैं. फतेह के साथ, मैं एक कलाकार के रूप में खुद को चुनौती देने और कुछ ऐसा पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हूं, जिसे दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा है. ली व्हिटेकर और टीम के बाकी लोगों ने कुछ अविश्वसनीय एक्शन सीक्वेंस बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है जिसे हम स्क्रीन पर दिखाने के लिए उत्साहित हैं"
https://www.instagram.com/p/CsDKvQqoPAA/
फिल्म की कहानी को लेकर सोनू सूद बताते हैं "“कहानी ने मेरी दिलचस्पी जगा दी.यह सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है जिस पर हमें ध्यान देने की आवश्यकता है. जैसे ही मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, मुझे पता था कि मैं इसका हिस्सा बनना चाहता हूं. मैं इस विचारोत्तेजक कहानी को दर्शकों के सामने लाने के लिए बेहद उत्साहित हूं."
सूद कहते हैं, "फिल्म वास्तविकता में निहित है, और वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है, जिसे मैंने लॉकडाउन के दौरान भी लोगों के साथ होते देखा है"
फिल्म के बारे में बताते हुए जेकलिन ने कहा, “स्क्रिप्ट को पहली बार पढ़ने के बाद से, मैंने तय कर लिया था कि मैं इसका हिस्सा बनना चाहती हूं. अब, जब हम फतेह की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, मैं एक ऐसी कहानी सामने लाने के लिए उत्साहित हूं, जिसका लोग वास्तव में आनंद लेंगे."
फिल्म फ़तेह के बारे में बात करें तो यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म की कहानी पंजाब से जुड़ी हुई है. फिल्म सोनू सूद की होम प्रोडक्शन शक्ति सागर प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है. फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडीज हैं.एक इंटरव्यू के दौरान सोनू सूद ने फिल्म को लेकर कुछ क्लू दिए थे.आपको बता दें कि फिल्म हेकर्स से जुड़ी हुई है. फिल्म के लिए सोनू सूद डेढ़ साल से स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. इसके लिए वह कुछ प्रोफेशनल हैकर्स से भी मिले, ताकि अपनी स्टोरी में सच व गहराई दिखा सकें.