'रुस्तम' की वर्दी नीलामी मामले में बुरे फंसे अक्षय, मिला लीगल नोटिस By Sangya Singh 09 May 2018 | एडिट 09 May 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फिल्म 'रुस्तम' की वर्दी नीलामी मामले में मुश्किल में पड़ते नजर आ रहे हैं। इस विवाद में अक्षय कुमार, उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना और ऑक्शन हाउस को लीगल नोटिस भेजा गया है। लीगल नोटिस भेजने वालों में 21 लोगों का नाम शामिल है। इनमें 11 सर्विंग आर्मी ऑफिसर्स, 1 IAF अधिकारी और 7 रिटायर्ड ऑफिसर्स हैं। इस लीगल नोटिस में अक्षय और ट्विंकल से कहा गया है कि वो इस वर्दी की नीलामी को तुरंत रोक दें। बता दें कि अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म रुस्तम में पहनी हुई नेवी ऑफिसर की यूनिफॉर्म नीलामी के लिए दी थी। 24 घंटे से भी कम समय में इस ड्रेस के लिए 20,000 रुपये की बोली लगाई गई। इसके बाद ये कीमत 20 हजार से ढाई करोड़ तक पहुंच गई। मुंबई के फंड रेजिंग प्लेटफॉर्म सॉल्टस्काउट के जरिये ये बोली लगवाई गई। इससे मिली राशि पंचगनी के एक एनिमल वेलफेयर NGO जेनिस ट्रस्ट को दी जानी थी। ये नीलामी पूरे एक महीने तक चलने वाली थी, लेकिन ये मामला विवादों में घिर गया। ये महज एक यूनिफॉर्म नहीं, बल्कि सम्मान और बलिदान है वर्दी की नीलामी के फैसले पर ऐतराज जताते हुए ऑफिसर संदीप अहलावत ने कहा था कि ये महज एक यूनिफॉर्म नहीं, बल्कि सम्मान और बलिदान है। इसलिए अगर उन्होंने इसे नीलाम करने की सोची तो वह उन्हें कोर्ट में घसीटेंगे। संदीप अहलावत के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए ट्विंकल ने लिखा, 'समाज के तौर पर फिल्म में इस्तेमाल हुई वर्दी को बेच कर चैरिटी के लिए पैसा इकट्ठा करने की कोशिश करने वाली महिला को धमकी देना ठीक है। मैं इन धमकियों पर ध्यान ना देते हुए इसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी।' बता दें कि अक्षय कुमार ने ट्विटर पर अपना ये कॉस्ट्यूम नीलाम करने की जानकारी दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में बोली लगाने के लिए वेबसाइट का लिंक भी दिया था। ट्वीट में साफ था कि दुनिया भर से कोई भी इस यूनिफॉर्म के लिए बोली लगा सकता है। ➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें. ➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं. ➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं. #akshay kumar #Rustom #Legal Notice हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article