/mayapuri/media/post_banners/b34c2fd152c21bb14d70f168465494352a8ece4056b1134da1849d4f85240a69.jpg)
फिल्म 'अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा' से आनंद पंडित की साउथ इंडस्ट्री में एंट्री हुई है. एक रोमांचक टीज़र और मनोरंजक गीतों के साथ इस फिल्म ने उपेंद्र और किच्चा सुदीपा को एकसाथ देखने के लिए दर्शकों में उत्साह पैदा कर दिया है. यही वजह है कि बॉलीवुड के शहंशाह महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा' का हाई-वोल्टेज ट्रेलर लॉन्च किया है. ट्रेलर में एक्शन और दमदार डायलॉग्स की भरमार है.
T 4574 - Happy to present to you .. the trailer of "Underworld Ka Kabzaa” .. a film produced by my dear friend @anandpandit63 and directed by @rchandru_movies ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 4, 2023
All the best to @nimmaupendra, @NimmaShivanna, @KicchaSudeep & @shriya1109https://t.co/8szKCvvKvf#KabzaaTrailer
इस फिल्म में काम करने के अपने अनुभव के बारे में उपेंद्र ने बताया, 'जब मैंने इस फिल्म की कहानी सुनी, तो मैं अर्केश्वरा के जीवन से बहुत प्रभावित हुआ और मैंने तत्काल इस पीरियड ड्रामा का हिस्सा बनने का फैसला कर लिया. और, एक्शन से भरपूर फिल्म का निर्देशन करने के लिए आर. चंद्रू से बेहतर कोई और हो नहीं सकता था. फिल्म में अरकेश्वर के रूप में मैं दर्शकों के बीच अपनी कहानी को सामने लाने का और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता.'
/mayapuri/media/post_attachments/3a4b6b211a904c013589fa144ae2b441b72a2b1efabdebee1f0b0ff04d99446a.jpg)
वहीं, श्रिया सरन ने बताया, 'यह जानते हुए कि 'अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा' में उपेंद्र, किच्छा, सुदीपा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं, इसके बावजूद आर. चंद्रू द्वारा निर्देशित होने के कारण किसी भी अभिनेत्री के लिए खुद को इतनी भव्य फिल्म से न जोड़ने का करना वाकई असंभव था. मुझे खुशी है कि मुझे 'अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा' जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिला और मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि दर्शक वास्तव में इस फिल्म को उतना ही पसंद करेंगे, जितना हमें इसमें काम करने में अच्छा लगा.'
/mayapuri/media/post_attachments/a0e97e155a2404f07aa4989028db522bf68cbfa8384fbcdabcbe3ba48063a771.jpg)
किच्छा सुदीपा ने कहा, 'अच्छी कहानियों का हिस्सा बनने का अवसर बहुत कम मिलता है. 'अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा' एक ऐसी कहानी है, जो न केवल आपका ध्यान खींचेगी, बल्कि अंत तक यह आपको बांधकर रखेगी. मैं बस इतना कह सकती हूं कि दर्शकों को हमारी फिल्म के साथ मनोरंजन का पूरा मजा मिलने जा रहा है.'
/mayapuri/media/post_attachments/4f630a884f4632237c2b5bf46ecb2daabbd3a99102b15f97bdbd7d711adfe6a9.jpg)
वहीं, निर्देशक आर. चंद्रू ने कहा, 'जिस समय स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिया गया था, मुझे पता था कि इसके लिए किसे कास्ट करना है और सौभाग्य से मुझे वे सभी मिल भी गए. 'अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा' उपेंद्र, श्रिया और किच्चा के बिना पूरा नहीं हो सकता था. इन्होंने फिल्म के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है.'
/mayapuri/media/post_attachments/21e97e4d401753c1077e1022076b0f864277e61e924de111a72a29eea8e2cbbc.jpg)
निर्माता आनंद पंडित ने बताया, 'अब जब दर्शक देश के हर सिनेमा को एकसमान नजर से देखते हैं और दुनियाभर से अधिक अच्छी सामग्री को स्वीकार करते हैं, तो मुझे यकीन था कि 'अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा' की कहानी निश्चित रूप से सराही जाएगी. सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है.'
/mayapuri/media/post_attachments/0a469be03b8977f8e1018ceabb81109a6aad44e973dc33ec205b761c4b7ee1ea.jpg)
उपेंद्र, श्रिया सरन और किच्चा सुदीपा अभिनीत 'अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा' एक माफिया कहानी है, जो 17 मार्च को पांच भाषाओं- कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में एकसाथ पूरे देश में रिलीज़ होगी. इस फिल्म का निर्माण श्री सिद्धेश्वर एंटरप्राइज और अलंकार पांडियन के सहयोग से आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स द्वारा किया गया है और यह आर. चंद्रू द्वारा निर्देशित है.
/mayapuri/media/post_attachments/d2b8242ca8fe39fa20ddaeeb91c2db72fdf40dae0630f9ecb2c26fb4bdc4c489.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7e33ccb9b2f7e0090cd4116d95eaeab8d94cd44f8fe6b39f9660bd03a72f8e5e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1bdc20d2e9cb70ab4000d9f9fb113896d9b2414f43e7efa89035b0a793e5714b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/74efd99d536c78474593dd37ebf5f6fc117c8431d0467f51e73f8c305a9afb19.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f16f4d2375f01009ca2fdc3f23afee838187d05a7ce0379f51763a0c7b3e094d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3fb50747a4be17dae7b2fee0be6ee9bce0278ff3a81bfc0c5c34171fb068e088.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c92eff7631c70e5880ce4d463251e41bcfc03d6bdb30df23c6229d38d0cb4420.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5f2c1ca4f4cc76c08d9497ddeb92d51e85948168b211e27d935f1ddec4c7cf77.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b8a0f14902243d48b1b3b183e51c6aebea5320938c88ff205df3d944811911b6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a762599b73bce696fd3cecd067a41504801e649e9307df66ffb96838925042a3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8b86893b76fa38c4d1e70b8e0d3db4dd559ab8bd6b52f23c5d168a1f829fba1d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c255f637bc4b805f13533b9b6b411fc9143797821fb506f09459d195467c98d0.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)