Leo first look: Thalapathy Vijay के जन्मदिन पर 'लियो' का पोस्टर रिलीज

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Leo first look Poster release of Leo on Thalapathy Vijay birthday

Leo first look: थलपति विजय (Thalapathy Vijay) 22 जून को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं विजय के जन्मदिन(Thalapathy Vijay Birthday)  के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म लियो का फर्स्ट लुक (Leo first look) पोस्टर मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया हैं. लियो से विजय का फर्स्ट लुक पोस्टर (Thalapathy Vijay Leo first poster) रात के 12 बजे रिलीज किया गया जिसको देखने के बाद फैंस हैरान रह गए हैं. लियो के पोस्टर में विजय को हाथ में हथौड़ा लिए दिखाया गया है.

लियो में दिखा विजय को रौद्र रुप

आपको बता दें कि थलपति विजय अपनी अपकमिंग फिल्म लियो को लेकर चर्चा में हैं. वहीं विजय के जन्मदिन के मौके पर लियो का फर्स्ट लुक सामने आ चुका हैं जिसमें एक्टर खून से लथपथ हथौड़े लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए  लोकेश कनगराज ने लिखा, "लियो का पहला लुक यहां है! जन्मदिन मुबारक हो @actorvijay अन्ना (भाई)! आपके साथ फिर से हाथ मिलाने के लिए उत्साहित हूं ना! खूब मजा करो!" फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैंस ने ट्वीट किया, "क्या यह कॉलीवुड फिल्म (तमिल) है या हॉलीवुड?". इसके साथ- साथ एक अन्य फैंस ने लिखा, "इसके लिए इंतजार नहीं कर सकता".

इस दिन रिलीज होगी फिल्म लियो

लियो, जो मास्टर के बाद विजय के साथ लोकेश कनगराज की दूसरी फिल्म है, इसमें त्रिशा, संजय दत्त , अर्जुन, प्रिया आनंद, गौतम वासुदेव मेनन, मंसूर अली खान, सैंडी और मैसस्किन भी हैं. फिल्म का निर्माण सेवन स्क्रीन स्टूडियो के ललित कुमार द्वारा किया जा रहा है, जिसमें अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा संगीतबद्ध किया गया है, जो लोकेश के साथ उनका तीसरा सहयोग (मास्टर और विक्रम के बाद) और विजय के साथ उनका तीसरा (कथ्थी और मास्टर के बाद) है. लियो की सिनेमैटोग्राफी मनोज परमहंस द्वारा और संपादन फिलोमिन राज द्वारा किया गया है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, लियो फिलहाल शूटिंग चरण में हैं. फिल्म अक्टूबर 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, लियो न केवल प्रमुख भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी, बल्कि इसके ओटीटी प्रीमियर पर विदेशी भाषाओं में भी रिलीज होगी.

Latest Stories