/mayapuri/media/post_banners/3643fdca4f3795cc25eecef7b0a0e13188400376dab36729a79d14bb887fca78.png)
Anbenum: तमिल सुपरस्टार थलापति विजय (Vijay) स्टारर फिल्म 'लियो' (Leo) को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है.यह फिल्म दशहरे के मौके पर धमाल मचाने की तैयारी में है. मेकर्स पहले ही फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर चुके हैं जिसे फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इसी बीच अब फिल्म का तीसरा गाना एन्बेनम (Anbenum) रिलीज हो गया है, जिसे सुनने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
सॉन्ग में दिखीं विजय और तृषा की जोड़ी
?si=5jodUwEDzfy_8X68
यह सॉन्ग मशहूर ऑन-स्क्रीन जोड़ी विजय और तृषा के बीच की केमिस्ट्री पर आधारित है, जो 15 साल के अंतराल के बाद एक साथ आ रहे हैं.हालांकि यह ट्रैक मुख्य जोड़ी के बीच प्यार के बारे में एक रोमांटिक नंबर है. इस सॉन्ग को गीतकार विष्णु एडावन ने बनाया है.
19 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी फिल्म लियो
/mayapuri/media/post_attachments/952bfef12bf7bbb60396b7531ffc8234ae235339f7ce21cb025525709edf6aa0.png)
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित, लियो 19 अक्टूबर 2023 को रिलीज के लिए तैयार है.सेवन स्क्रीन स्टूडियो द्वारा निर्मित, फिल्म में संजय दत्त , तृषा, मिस्किन, अर्जुन और गौतम वासुदेव मेनन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)