/mayapuri/media/post_banners/63a40ba47445d3fb0cfc26272b743102e7adb564502641d120d0788595058e48.png)
Leo: साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर थलापति विजय (Vijay) की फिल्म 'लियो' (Leo) लगातार खबरों में बनी हुई है.इस फिल्म का न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में जबरदस्त क्रेज है. वहीं विजय की फिल्म लियो अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. जिसके बाद अब थिएटर मालिकों ने फिल्म थिएटरों के अंदर टीज़र/ट्रेलर समारोह पर बैन लगा दिया है. नीचे जानिए पूरा मामला.
तमिलनाडु के सिनेमाघरों में इस वजह से नहीं दिखाया जाएगा लियो का ट्रेलर और टीजर
Just IN: Tamil Nadu theatres to STOP teaser/trailer celebrations.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) October 17, 2023
This decision has come after Joseph Vijay fans have completely thrashed Rohini Cinemas in Chennai during #Leo trailer launch celebration.pic.twitter.com/vQ9sd6uvJg
President of Theater Owners Association has said…
दरअसल फैंस द्वारा चेन्नई थिएटर में तोड़फोड़ के बीच, सरकार ने तमिलनाडु में लियो के लिए सुबह 4 बजे या 7 बजे के शो की अनुमति देने से भी इनकार कर दिया है, जो अब 19 अक्टूबर को सुबह 9 बजे ही सिनेमाघरों में खुलेगा.यह निर्णय चेन्नई के एक थिएटर में लियो ट्रेलर स्क्रीनिंग के दौरान विजय के फैंस द्वारा सीट कवर फाड़ने और सीटें तोड़ने के तुरंत बाद आया.वहीं फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने मंगलवार को ट्विटर पर एक मूवी थियेटर में फटी सीटों की तस्वीरें शेयर कीं हैं.
19 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी फिल्म लियो
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त, तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद, मैसस्किन और गौतम वासुदेव मेनन भी हैं.लियो 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.